स्वतंत्र बोल
रायपुर 04 जनवरी 2025. पंडित रविशंकर शुक्ला विश्वविद्यालय से एमएससी सेकंड ईयर की छात्रा हॉस्टल से बीते 07 दिसंबर से गायब थी, जिसे रायपुर पुलिस ने मथुरा में सकुशल ढूंढ निकाला है, युवती को पुलिस ने उनके परिजनों को सौप दिया है। सरस्वती नगर पुलिस छात्रा के गायब होने पर अलग अलग तरीके से जाँच कर रही थी, छात्रा के फ़ोन कॉल रिकार्ड्स और सोशल मीडिया से आधार पर पुलिस उत्तर प्रदेश पहुंची थी, जहाँ मथुरा में होने की जानकारी मिली। पुलिस ने युवती के परिजनों फ़ोन कर डोंगरगढ़ से मथुरा बुलाया, जहा युवती के पिता अपने परिचित के साथ उसे लेने गए थे। पुलिस में मौके पर ही कथन और सुपुर्दगी लेकर भेज दिया।
22 दिनों बाद भी युवती की जानकारी नहीं मिलने पर परिजनों ने डोंगरगढ़ विधायक हर्षिता स्वामी बघेल की अगुवाई में सरस्वती नगर पुलिस थाने पुलिस धरना दिया था,, तब जाकर पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज किया था। दबाव बढ़ा तो पुलिस ने जाँच का दायरा बढ़ाया और अन्ततः युवती सकुशल मिल गई। हॉस्टल से गायब युवती मिल गई , इस मामले में विश्वविद्यालय प्रबंधन की किरकिरी हुई। जिम्मेदार 26 दिनों बाद भी जिम्मेदारी तय नहीं कर पाए है।
मथुरा कैसे पहुंची, अब भी सवाल ?
पुलिस ने सैकड़ो सीडीआर और डेटा डिकोड करने के बाद युवती सुरक्षित लाने में सफल रही, पर अब भी कुछ सवाल अनसुलझे है। 7 दिसंबर 2024 से छात्रा अपने हॉस्टल से गायब थी, 09 दिसंबर को उनके परिजनों ने विश्वविद्यालय पहुंचकर अपने बेटी के गायब होने की जानकारी दी, तो विश्वविद्यालय प्रशासन ने पल्ला झाड़ दिया। पुलिस की मौजूदगी में हॉस्टल के कमरे का ताला तोड़ने पर युवती के कपडे, मोबाइल, चश्मा और चप्पल बरामद हुआ। पुलिस अपने स्तर पर पतासाजी करती रही, फिर अचानक पुलिस को युवती के मथुरा में होने का इनपुट मिला।
सूत्रों के अनुसार पुलिस को छात्रा मथुरा के राया थाने में मिली, और परिजनों को बुलाकर उन्हें सौप दिया गया। परिजनों के अनुसार युवती तनाव में थी, जिसके चलते वह सब कुछ छोड़कर ट्रैन से वेस्ट बंगाल होते उत्तर प्रदेश पहुंची, और मथुरा में मिली, वह अध्यात्म में जाना चाहती थी। इस दौरान युवती के पास उसका कोई सामान नहीं था। कपडे मोबाइल, चश्मा सहित सारा सामान हॉस्टल में था,, ऐसे में युवती आखिर मथुरा कैसे पहुंची ? लम्बे समय तक बाहर रहने और खाने-पिने के आभाव से युवती का स्वास्थ्य बिगड़ा हुआ है, उसे राजनांदगांव के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।