स्वतंत्र बोल
रायपुर 17 जनवरी 2025. सहकारिता विभाग में गजब हो रहा है। जिस अधिकारी ने पूर्व की कांग्रेस सरकार में कांग्रेस से चुनाव लड़ने आवेदन किया और आरोप सिद्ध होने पर उसे सस्पेंड किया था, उसे एक बार फिर से बैंक दुर्ग का सीईओ बनाया गया है। ये भर्राशाही नहीं तो क्या है.. जिस अधिकारी पर भ्रष्टाचार के दर्जनों आरोप प्रमाणित है, उस पर विभागीय जाँच संस्थित करने की बजाये दुर्ग जैसे बड़े बैंक का सीईओ बनाकर उपकृत किया गया है। बात हो रही सुरेंद्र कुमार जोशी की, जिन्हे 15 जनवरी को अपैक्स बैंक के एमडी ने जिला सहकारी बैंक दुर्ग का सीईओ अपॉइट किया है। सुरेंद्र कुमार जोशी चौथी बार डिसीसीबी दुर्ग के सीईओ अपॉइट किये गए है, जोशी मूलतः दुर्ग के निवासी है और वे साल 2023 में हुए विधानसभा चुनाव में अहिवारा विधानसभा से कांग्रेस से टिकट मांग रहे थे।जिसे कलेक्टर की अनुशंषा पर 30 अप्रैल 2024 को सस्पेंड किया गया था, वही उन्हें दोबारा पोस्टिंग दी गई है।
सुरेंद्र कुमार जोशी पर भ्रष्टाचार के दर्जनों बेहद गंभीर आरोप है, कुछ जाँच में प्रमाणित भी हो चुके है पर एमडी अपैक्स बैंक कमलनारायण कांडे ने कार्यवाही नहीं की। राजधानी के जिला सहकारी बैंक में सीईओ रहते प्रधानमंत्री फसल बीमा की करोडो की राशि के अंतरण में गड़बड़ी, बलौदाबाजार के वदगन शाखा में गड़बड़ी में उनका नाम है तो दुर्ग में सीईओ रहते समितियों से वसूली के आरोप थे।
आखिर क्या मज़बूरी थी-
जोशी को सीईओ अपॉइंट करने के बाद सहकारिता में हड़कंप मचा हुआ है। विभागीय अधिकारी इस फैसले से नाराज है, ईमानदारी करने अधिकारी खुद को ठगा महसूस कर रहे है। अपैक्स बैंक नियमो के अनुसार रिटायरमेंट के नजदीक किसी भी अधिकारी को फील्ड पोस्टिंग या महत्वपूर्ण पोस्टिंग नहीं दिया जाना है, उसके बाद भी जोशी को सीईओ अपॉइंट किया गया है। जोशी का इसी साल सितम्बर में रिटायर होंगे। बहाली के कोर्ट पहुंचे जोशी पर कोर्ट ने राहत के साथ विभागीय कार्यवाही करने आर्डर पास किया था, उसके बाद भी एमडी अपैक्स बैंक ने कोई कार्यवाही नहीं की।
जिला सहकारी बैंक के सीईओ पर आरोप, पंजीयक से शिकायत.. करोडो के गबन पर नहीं हुआ एफआईआर
