ये है पूरा मामला
दरअसल, बीते साल अप्रैल में आतिशी ने दावा किया था कि भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें और कई अन्य आम आदमी पार्टी के नेताओं को पार्टी शामिल होने का ऑफर दिया था। उन्होंने यह भी कहा था कि बीजेपी ने धमकी दी है कि अगर आप नेता पार्टी ज्वाइन नहीं करते तो प्रवर्तन निदेशालय (ED) उन्हें गिरफ्तार कर लेगी।
बीजेपी नेता ने किया था मानहानि का मुकदमा
आतिशी के दावे पर भारतीय जनता पार्टी ने आपत्ति जताई थी। बीजेपी ने आतिशी से इसका सबूत भी मांगा था। वहीं इस मामले को लेकर बीजेपी नेता प्रवीण शंकर कपूर ने मुख्यमंत्री आतिशी पर मानहानि का मुकदमा किया था। उन्होंने कहा था कि आतिशी के आरोपों ने उनकी और उनकी पार्टी की प्रतिष्ठा को नुकसान पहुंचाया है। इस पर मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आतिशी को समन जारी किया था। जिस पर दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने मजिस्ट्रेट कोर्ट के समन को रद्द कर दिया है।
दिल्ली में 5 को मतदान, 8 फरवरी को परिणाम
आपको बता दें कि दिल्ली विधानसभा का मौजूदा कार्यकाल 23 फरवरी को खत्म हो रहा है। दिल्ली की सभी 70 विधानसभा सीटों पर 5 फरवरी को वोटिंग होगी। वहीं 8 फरवरी को रिजल्ट घोषित किए जाएंगे। 70 सीटों पर कुल 699 प्रत्याशी अपनी किस्तम आजमा रहे है।
आम आदमी पार्टी, भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस के बीच मुख्य मुकाबला माना जा रहा है। AAP 70, कांग्रेस 70 और बीजेपी 68 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। बीजेपी ने एक-एक सीट जेडीयू और चिराग पासवान को दी है। इसके अलावा चुनावी मैदान में मायावती की बसपा, असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम, अजित पवार की एनसीपी भी चुनावी मैदान में है।
दिल्ली चुनाव के बीच लाखों रुपये बरामद: कार में मिली 100 और 500 के नोटों की गड्डियां, 3 गिरफ्तार, जांच में जुटी IT