स्वतंत्र बोल
दिल्ली, 28 जनवरी 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के बीच एक बार फिर भारी रकम बरामद की गई है। पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान 83 लाख रुपये बरामद किया है। कार में 500 और 100 रुपये के नोटों की गड्डिया मिली। तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं पुलिस ने इसकी जानकारी चुनाव आयोग और आयकर विभाग को दे दी है।
दिल्ली के किशनगढ़ थाना पुलिस ने 27 जनवरी की शाम वाहन चेकिंग के दौरान 83 लाख रुपए बरामद कर तीन लोगों विकास, सुमित और रोहताश सिंह को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपी एक एसयूवी में सवार थे। पुलिस टीम ने संदिग्ध वाहन को देखकर जांच के लिए रुकने का इशारा किया। गाड़ी में 500 और 100 रुपये के नोटों की गड्डियां बरामद की। पुलिस उपायुक्त सुरेन्द्र चौधरी ने बताया कि इंस्पेक्टर श्रीनिवास राजोरा और एसएसटी प्रमुख गौरव कुमार व एफएसटी प्रमुख तनुज कुमार अपनी टीम के साथ अरुणा आसफ अली मार्ग, किशन गढ़ इलाके में पिकेट लगाकर वाहनों की जांच कर रहे थे।
ये भी पढ़ें:-BREAKING : ईवीएम की सुरक्षा में तैनात आरक्षक ने स्ट्रांग रूम में खुद को मारी गोली…
पैसों के बारे में नहीं दे पाए कोई जानकारी
इस दौरान वहां से एक एसयूवी वहां से गुजरी। जांच टीम ने एसयूवी चालकों को रुकने का इशारा किया। कार चालकों ने गाड़ी रोकी। इसके बाद गाड़ी की तलाशी ली, जिसमें एक बैग में पैसा मौजूद था। जांच टीम ने गाड़ी में मौजूद लोगों से पैसों के बारे में पूछताछ की लेकिन कोई भी व्यक्ति नगदी के संबंध में कोई वैध दस्तावेज या स्पष्टीकरण नहीं दे सका, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़ें:-एसएसपी से मिला पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल: कथित पत्रकार की एसएसपी से शिकायत, कार्यवाही की मांग।
आयकर विभाग को सौंपा
पुलिस ने इस मामले की सूचना तुरंत आयकर विभाग को दी। इसके बाद आयकर विभाग से उप आयकर निदेशक आरती और इंस्पेक्टर आशीष मौके पर पहुंचे। आयकर विभाग की टीम सभी आरोपियों और नगदी को लेकर थाने पहुंची। जहां नौटों की गिनती की गई। बताया जा रहा कि बैग में कुल 83 लाख रुपये थे। फिलहाल आगे की कार्रवाई के लिए पुलिस ने तीनों आरोपियों को आयकर विभाग की टीम को सौंप दिया है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।