स्वतंत्र बोल
25 जनवरी 2025: अमेजॉन पर Great Republic Day शुरु हो चुकी है। ऐसे में कई सारे गैजेट कम कीमतों पर आपको मिल रहे हैं। सेल में अलग-अलग कीमतों पर आपको हाई क्वालिटी स्मार्टवॉच, स्मार्टफोन, टैबलेट आदि कई सारे आइटम्स मिल जाएंगे।चलिए इनकी लिस्ट भी आपको बताते हैं।
अमेजॉन सेल में इतने रुपये में खरीदें स्मार्टवॉच
इस सेल में Apple SE (2nd Gen, 2023) [GPS 40mm] ₹19,999 में मौजूद है। इसमें मिडनाइट एल्युमिनियम केस और मिडनाइट स्पोर्ट बैंड है। इस स्मार्टवॉच में फिटनेस और स्लीप ट्रैकर, क्रैश डिटेक्शन, हार्ट रेट मॉनिटर और रेटिना डिस्प्ले शामिल है। वहीं, Samsung Galaxy 6 Classic की कीमत ₹20,449 है और इसमें BP और ECG फीचर दिए गए हैं, लेकिन यह केवल Android डिवाइस के साथ ही है।
फॉसिल जेन 6 डिस्प्ले वेलनेस एडिशन ब्लैक स्मार्टवॉच की कीमत ₹9,598 है। यह स्वास्थ्य और फिटनेस ट्रैकिंग ऑफर करता है। Amazfit Active Edge 46mm स्मार्ट वॉच की कीमत ₹7,999 है और इसमें बिल्ट-इन GPS, 16 दिन की बैटरी लाइफ और 10 ATM वाटर रेजिस्टेंस है। यह iOS और Android दोनों सिस्टम के साथ है।
फास्टट्रैक डिजायर FX1 PRO फैशन स्मार्ट वॉच ₹3,299 में उपलब्ध है। यह 1.43″ AMOLED डिस्प्ले, ब्लूटूथ कॉलिंग, AI वॉयस असिस्टेंट और 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड के साथ आता है। boAt Lunar Discovery स्मार्टवॉच की कीमत ₹1,299 है और इसमें 1.39″ HD डिस्प्ले, नेविगेशन फ़ीचर, ब्लूटूथ कॉलिंग और इमरजेंसी SOS फ़ंक्शन शामिल हैं।
प्रीमियम फैशन स्मार्टवॉच में रुचि रखने वालों के लिए, टाइटन ज़ील प्रीमियम फैशन स्मार्टवॉच की कीमत ₹3,989 है। इसमें 1.85″ AMOLED डिस्प्ले के साथ ब्लूटूथ कॉलिंग क्षमता और 100 से ज़्यादा स्पोर्ट्स मोड हैं। Noise Pro 5 स्मार्ट वॉच ₹3,499 में ऐसी ही सर्विस देती है।
Amazon Republic Day Sale 2025:सुपर फीचर्स के साथ मिलेंगे टैबलेट
Apple iPad (10वीं पीढ़ी) A14 बायोनिक चिप और 10.9″ लिक्विड रेटिना डिस्प्ले से लैस है। सैमसंग गैलेक्सी टैब A9+ 11.0″ डिस्प्ले के साथ 8GB रैम और 128GB ROM के साथ ₹17,499 में मौजूद है। वहीं, HONOR Pad X8 ₹9,999 में उपलब्ध है जिसमें 10.1″ FHD डिस्प्ले के साथ 4GB रैम और 64GB ROM है।
लेनोवो टैब प्लस की कीमत ₹17,999 है और इसमें 2K डिस्प्ले पर 8GB रैम और 256GB ROM के प्रभावशाली संयोजन के साथ JBL हाई-फाई स्पीकर शामिल हैं। वनप्लस पैड गो ₹16,999 में समान अनुभव प्रदान करता है जिसमें 2.4K डिस्प्ले के साथ डॉल्बी एटमॉस क्वाड स्पीकर हैं।
Amazon Republic Day Sale 2025:कंटेंट क्रिएटर्स के लिए कैमरे के लिए ऑप्शन्स
कैमरा सेगमेंट में, कैनन EOS R8 मिररलेस कैमरा बॉडी ₹96,990 में मौजूद है, जबकि कंटेंट क्रिएटर्स के लिए खास तौर पर डिज़ाइन किया गया सोनी डिजिटल कैमरा ZV-1F ₹38,488 में उपलब्ध है। पैनासोनिक LUMIX G7 एक बहुमुखी विकल्प प्रदान करता है, जिसकी किट की कीमत ₹38,990 है, जिसमें एक मजबूत मिररलेस कैमरा सिस्टम है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।