स्वतंत्र बोल इम्पैक्ट: पंजीयक की फटकार के बाद शुरू हुआ विशेष ऑडिट, CEO से माँगा जांच रिपोर्ट और घोटालेबाजो का डिटेल्स

स्वतंत्र बोल
रायपुर 06 फरवरी 2025.  राजधानी के जिला सहकारी बैंक को करोडो का चूना लगाने वाले बैंककर्मियों पर बड़ी कार्यवाही हो सकती है। जिला सहकारी बैंक दुर्ग, बिलासपुर अंबिकापुर में भी कलेक्टर सह प्राधिकृत अधिकारी ने दर्जनों कर्मियों को बर्खास्त करने के साथ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिया है। जिला सहकारी बैंक में व्याप्त गड़बड़ी और घोटाले पर स्वतंत्र बोल की मुहीम होता दिख रहा है।

ठंडे बस्ते में बैंक घोटाले की फाइलें: बिलासपुर और दुर्ग में बैंक प्रबंधन की कार्यवाही से हड़कंप, राजधानी में जिम्मेदारों की चुप्पी.. क्यों ?

राजधानी के बैंक में हुए घोटाले और घोटालेबाजो पर कार्यवाही में हो रही देरी पर स्वतंत्र बोल की खबरों के बाद पंजीयक सह प्राधिकृत अधिकारी ने बैंक सीईओ को जाँच रिपोर्ट के साथ तलब किया था। बताते है कि पंजीयक के बुलावे पर सीईओ, जाँच प्रतिवेदन के साथ जाँच अधिकारियो को भी संचालनालय लेकर गई थी, जहाँ आरसीएस ने पूरी जानकारी ली। जिसके बाद माना जा रहा है कि जल्द ही बैंक प्रबंधन कड़ी कार्यवाही कर सकता है।

उधर निर्धारित समय सीमा में विशेष ऑडिट पूरा नहीं होने पर पंजीयक ने जमकर नाराजगी जताया है। पंजीयक कुलदीप शर्मा ने संयुक्त पंजीयक और सीईओ को फटकारते हुए तत्काल विशेष ऑडिट पूरा कराने निर्देशित किया। जिसके बाद विशेष ऑडिट टीम जिला सहकारी बैंक के सीओडी, खोरपा और गंज शाखा में सप्ताह भर से डेरा जमाये हुए है। बताते है कि विशेष ऑडिट को संयुक्त पंजीयक, उपपंजीयक द्वारा जानबूझकर देरी किया जा रहा था, विशेष ऑडिट टीम से अन्य दूसरे काम लिए जा रहे थे। जिसके चलते तीन महीने में पूरा होने वाला विशेष ऑडिट छह महीने बाद भी पूरा नहीं हो पाया है।
बैंक में हुए घोटाले और घोटालेबाजो को सरंक्षण देने के चलते सीईओ की किरकिरी हुई है।

सहकारिता में लूट पर बड़ी कार्यवाही: बैंक में 13 करोड़ का घोटाला, चार बर्खास्त और चार सस्पेंड.. कई को नोटिस

error: Content is protected !!