Champions Trophy 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने चली तगड़ी चाल, चुनी ताकतवर टीम, दो घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी

Champions Trophy 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने चली तगड़ी चाल, चुनी ताकतवर टीम, दो घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी

Champions Trophy 2025 के लिए दक्षिण अफ्रीका ने चली तगड़ी चाल, चुनी ताकतवर टीम, दो घातक खिलाड़ियों की हुई वापसी

स्वतंत्र बोल
दक्षिण अफ्रीका ,13 जनवरी 2025: 
दक्षिण अफ्रीका ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अफ्रीका ने आगामी टूर्नामेंट के लिए 15 सदस्यीय मजबूत स्क्वाड चुना है। टीम का कप्तान टेंबा बावुमा को बनाया गया है, लेकिन तेज गेंदबाज गेराल्ड कोएत्जी चोट के कारण टीम में जगह नहीं बना सके।साउथ अफ्रीका के व्हाइट-बॉल हेड कोच रॉब वाल्टर ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम का ऐलान किया।

मुकेश चंद्राकर को अधमरा कर शरीर पर चलाई गई थी बुलडोजर, भाई युकेश चंद्राकर का दावा

बता दें कि चोट के कारण पूरा घरेलू अंतर्राष्ट्रीय सीजन मिस करने वाले तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया और लुंगी एंगीडी को दक्षिण अफ्रीका की वनडे टीम में वापसी हुई है। नॉर्खिया पैर के अंगूठे में फ्रैक्चर के कारण लंबे समय के लिए टीम से बाहर थे, जबकि लुंगी एंगीडी को कमर में चोट लगी थी। वियान मुल्डर, टोनी डी जोर्जी और रयान रिकलेटन पहली बार आईसीसी टूर्नामेंट में खेलेंगे। दक्षिण अफ्रीका टीम में 10 खिलाड़ी ऐसे हैं, जो 2023 वर्ल्ड कप में खेले थे। इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका सेमीफाइनल तक पहुंची थी।

दक्षिण अफ्रीका को चैंपियंस ट्रॉफी के ग्रुप बी में रखा गया है और वह 21 फरवरी को कराची में अफगानिस्तान के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगा।इसके बाद वे 25 फवरी को रावलपिंडी में ऑस्ट्रेलिया से खेलेंगे और उनका अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 1 मार्च को इंग्लैंड के खिलाफ होगा।

ग्रुप ए और बी में शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन 19 फरवरी से 9 मार्च तक पाकिस्तान और दुबई में होगा। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक एक बार चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया है। वह साल 1998 में चैंपियन बनी थी।

रिखी का समूह इस गणतंत्र दिवस दिल्ली में बिखेरेगा छत्तीसगढ़ी संस्कृति

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम
टेंबा बावुमा, टोनी डी जॉर्जी, रासी वैन डर दुसां, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन, डेविड मिलर, वियान मूल्डर, मार्को यानसन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एन्गिडी, तबरेज शम्सी, ट्रिस्टन स्टब्स, रेयान रिकल्टन, एनरिक नॉर्खिया

error: Content is protected !!