रिखी का समूह इस गणतंत्र दिवस दिल्ली में बिखेरेगा छत्तीसगढ़ी संस्कृति
स्वतंत्र बोल
भिलाई 12 जनवरी 2025: दो दिवसीय करियर गाइडेंस, उद्यमिता विकास और संविधान जानों कार्यक्रम 18 और 19 जनवरी को डॉ अंबेडकर भवन (पुराना बीएसपी स्कूल), रेलवे अंडरब्रिज के सामने, सेक्टर 6 भिलाई नगर में रखा गया है। डॉ अंबेडकर एक्जीक्यूटिव फ्रेटरनिटी भिलाई, सोशल जस्टिस एंड लीगल फाउंडेशन छत्तीसगढ़ ,एनस्टेप छत्तीसगढ़ और मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में प्रवेश पूरी तरह नि:शुल्क होगा।
वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
आयोजन समिति की ओर से विश्वास मेश्राम ने बताया कि 18 जनवरी शनिवार सुबह 10 बजे उद्घाटन सत्र होगा। मुख्य अतिथि एम डी कावरे (आईएएस) डिविजनल कमिश्नर, रायपुर और बिलासपुर संभाग, अति विशिष्ट अतिथि, डॉ रतन लाल डांगी (आईपीएस) महानिदेशक छत्तीसगढ़ पुलिस अकादमी, रायपुर, दिलीप वासनीकर (आईएएस) कमिश्नर डिपार्टमेंटल इंक्वायरी छत्तीसगढ़ रायपुर,अनुराग मेश्राम (आईआरएस) मुख्य कार्मिक अधिकारी, सेंट्रल रेलवे मुंबई, भगवान गवई, बिजनेस टायकून, पुणे और एस एल मात्रे-पूर्व जज, राज्य औद्योगिक न्यायालय, रायपुर होंगे। अध्यक्षता एल उमाकांत, प्रथम सीजीएम-एससी एसटी वर्ग भिलाई स्टील प्लांट और अध्यक्ष -मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल भिलाई करेंगे।
अतिथियों के उद्बोधन के उपरांत प्रशिक्षण सत्र होगा। जिसमें प्रभाकर खोबरागड़े – ए ई एफ, अनिल कुमार बनज-सोजलीफ, अजय कुमार कोल्हे एनस्टेप और एल उमाकांत-मूलनिवासी कला साहित्य और फिल्म फेस्टिवल शामिल होंगे। रिसोर्स पर्सन भगवान गवई पुणे और डॉ. अनुराग मेश्राम मुंबई होंगे। दोपहर 2 बजे से रिसोर्स पर्सन एस एल मात्रे रायपुर, सुधीर रामटेके भिलाई,संजय गजघाटे,मोटिवेशनल स्पीकर, संयुक्त संचालक, उद्योग विभाग रायपुर,डॉ जितेंद्र सिंगरौल, यंग साइंटिस्ट अवॉर्डी, ओबीसी महासभा, रायपुर और फग्गू लाल नागेश मोटिवेशनल स्पीकर, ट्राइबल हिस्ट्री एवं कल्चर स्कॉलर, गरियाबंद छत्तीसगढ़ होंगे।
वायुसेना अग्निवीर भर्ती के लिए 27 जनवरी तक कर सकते हैं ऑनलाइन आवेदन
शाम 4 बजे से प्रशिक्षण सत्र में संजीव सुखदेवे, मोटिवेशनल स्पीकर, पूर्व ज्वाइंट डायरेक्टर इंडस्ट्रीज, छत्तीसगढ़, सुमेघराज प्रशासनिक,मोटिवेशनल स्पीकर भिलाई ,डा अमित टंडन मोटिवेशनल स्पीकर कुरूद धमतरी, अजय कुमार कोल्हे राज्य सचिव एनस्टेप, एनआईटी रायपुर, अभिनंदन बाला प्रबंधन विशेषज्ञ, भिलाई, अखिल राज निगम भिलाई और उमेश महिलानी मार्गदर्शन देंगे। शाम 6 बजे से सामाजिक आर्थिक बदलाव के लिए काम कर रहे छत्तीसगढ़ के सामाजिक संगठनों के कार्यकर्ताओं की बैठक की अध्यक्षता भगवान गवई मुंबई करेंगे।
19 जनवरी को सुबह 10.00 बजे से प्रशिक्षण सत्र में छत्तीसगढ़ के युवक युवतियों को उद्यमिता विकास हेतु मार्गदर्शन भगवान गवई मुंबई, संजय गजघाटे, उद्योग विभाग रायपुर, अश्वनी बंजारा कृषि विभाग रायपुर, शकुंतला केसकर, सफल उद्यमी भिलाई, वाय के डिंडोरे मत्स्य विभाग रायपुर संजीव सुखदेवे उद्योग विभाग रायगढ़, डा आर के रामटेके, प्रोफेसर कामधेनु विश्वविद्यालय, दुर्ग मार्गदर्शन देंगे।
दोपहर 2 बजे और शाम 4 बजे दो अलग-अलग संविधान सत्र होंगे। जिसमें भारत का संविधान-अपेक्षाएं और यथार्थ तथा भारत का संविधान-हमें क्या करना चाहिए विषय पर पर प्रो सुरेश माने, संविधान विशेषज्ञ, पूर्व प्रोफेसर मुंबई यूनिवर्सिटी मुंबई का उद्बोधन होगा। शाम 6 बजे से पांचवें सत्र में भगवान गवई और प्रोफेसर सुरेश माने एससी एसटी ओबीसी और माइनॉरिटी वर्ग के उद्योगपतियों और व्यवसायियों से बेहतर बिजनेस ग्रोथ और इंटरनेशनल बिजनेस लिंकेजेस की संभावनाओं पर अनौपचारिक बातचीत करेंगे।
पीएम मोदी के साथ ओपी चौधरी विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग में हुए शामिल
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।