स्वतंत्र बोल
22 जनवरी 2025.बस कर लें ये 5 काम: मोबाइल हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन चुका है। लोगों के संपर्क में रहने से लेकर डेली रूटीन के कई सारों काम बिना मोबाइल के नहीं हो सकते। कुछ सालों पहले तक जहां ज्यादातर काम कागजों के जरिए होते थे।
वहीं अब इनमें से बहुत से कामों ने डिजिटल रूप ले लिया है। अब हमारी ज्यादातर पर्सनल डिटेल्स मोबाइल फोन में ही रहती है। इसलिए इन्हें सेफ रखना भी बहुत जरूरी है। वहीं मोबाइल हैकिंग के मामले भी पिछले कुछ समय में काफी बढ़ गए हैं। हैकर्स कई तरीकों से यूजर्स के मोबाइल हैक कर लेते हैं। ऐसे में हम आपको आज 5 ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं, जिससे आप अपने मोबाइल को सिक्योर रख सकेंगे और हैकर्स लाख कोशिशों के बाद भी उसे हैक नहीं कर पाएंगे।
1. पब्लिक WiFi का इस्तेमाल ना करें:
आपने देखा होगा रेलवे स्टेशन, बस स्टॉप, होटल्स और मॉल जैसी जगहों पर पब्लिक वाई फाई लगे रहते हैं। बहुत से लोग इन पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि पब्लिक वाई फाई के जरिए स्कैमर्स आसानी से आपके फोन तक पहुंच बना सकते हैं। इसके नेटवर्क के जरिए साइबर क्रिमिनल्स फोन पर मैलवेयर इंस्टाल कर सकते हैं और आपके डिवाइस का एक्सेस ले सकते हैं। इसलिए कभी भी पब्लिक WiFi का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।बस कर लें ये 5 काम:
2. VPN का इस्तेमाल करें:
ध्यान रखें कि अगर आपको पब्लिक वाई फाई का इस्तेमाल करना भी पड़ रहा है तो आपको VPN जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। वीपीएन यानी वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क आपके पर्सनल डाटा को ट्रांजिट में सिक्योर रखता है। यह आपके डिजिटल फुटप्रिंट को एनोनिमस बनाने का भी काम करता है। VPN का इस्तेमाल करके आप अपनी ब्राउजिंग एक्टिविटी, पहचान और लोकेशन को छिपा सकते हैं।
3. मजबूत पासवर्ड बनाएं:
स्मार्टफोन, लैपटॉप से लेकर जीमेल और अलग-अलग ऐप्लिकेशन को प्रोटेक्ट करने के लिए पासवर्ड का इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन कई लोग पासवर्ड बनाने में बड़ी गलती करते हैं। कभी भी ऐसा पासवर्ड न क्रिएट करें जिसमें आप की ऐसी जानकारी हो या जिसके बारे में ज्यादातर लोग जानते हों। कभी भी 12345, ABDCEFG जैसे कॉमन पॉसवर्ड न रखें। इस तरह के कॉमन और छोटे पॉसवर्ड आसानी से क्रैक कर लिए जाते हैं। पासवर्ड बनाते समय स्पेशल कैरेक्टर्स को जरूर शामिल करें और मजबूत पासवर्ड लगाएं।बस कर लें ये 5 काम:
4. फेस अनलॉक का इस्तेमाल ना करें:
आजकल जो स्मार्टफोन आ रहे हैं, उनमें कई तरह के सिक्योरिटी लॉक अनलॉक फीचर्स दिए जाते हैं। अब फोन में पिन, पैटर्न के साथ साथ फेस अनलॉक की भी सुविधा दी जाती है। लेकिन अगर आप हैकर्स से बचना चाहते हैं तो फेस अनलॉक को इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। बता दें कि फेस आईडी को आसानी से क्रैक किया जा सकता है। पिन या फिर पैटर्न पासवर्ड की तुलना में ये काफी कमजोर होते हैं।
5. ऐप परमिशन को चेक करें:
अक्सर हम मोबाइल में नई-नई ऐप्लिकेशन डाउनलोड करते हैं। लेकिन कोई भी नई ऐप्लिकेशन को इंस्टाल कर रहे हैं तो आपको एक बात का जरूर ध्यान रखना चाहिए कि वह आपसे किस तरह की परमिशन मांग रहा है। कई लोग बिना सोचे समझे सभी ऐप्लिकेशन्स को सभी तरह की परमिशन दे देते हैं भले ही उस ऐप्लिकेशन को उसकी जरूरत हो या न हो। इसलिए आपको इंस्टालेशन के बाद Allow बटन पर क्लिक करने से पहले जरूर ध्यान देना चाहिए।बस कर लें ये 5 काम:
यूपी की पूरी कैबिनेट ने गंगा में किया स्नान, CM योगी ने भी लगाई आस्था की डुबकी, देखें वीडियो

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।