जमीन से डेढ़ करोड़ का नशीली कफ सिरप जब्त, तय खाने में मिला
स्वतंत्र बोल
पश्चिम बंगाल 25 जनवरी 2025. नदिया जिले में भारत-बांग्लादेश सीमा के पास सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक बड़ी कार्रवाई में 62,200 फेंसिडिल कफ सिरप की बोतलें बरामद कीं है. इनकी अनुमानित कीमत 1.4 करोड़ रुपये बताई जा रही है. यह बरामदगी शुक्रवार को नदिया जिले के नागहाटा क्षेत्र के माजदिया कस्बे में एक गुप्त सूचना के आधार पर की गई.
रिपोर्ट के मुताबिक बीएसएफ ने बताया कि जवानों ने तीन भूमिगत टैंकों से यह फेंसिडिल की खेप बरामद की. इनमें से दो टैंक घने वनस्पति के नीचे छिपाए गए थे, जबकि एक टैंक सीजीआई शीट से बने झोपड़े के नीचे बनाया गया था. इस खेप को सीमा पार बांग्लादेश में तस्करी के लिए रखा गया था.बीएसएफ के प्रवक्ता ने बताया कि यह बरामदगी इलाके में तस्करी के प्रयासों के लिए एक बड़ा झटका है. तस्करों के नेटवर्क का पता लगाने और उनके अन्य सहयोगियों की जानकारी जुटाने के लिए जांच जारी है.
फेंसिडिल कफ सिरप, बांग्लादेश में एक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है. इसे अक्सर भारत से बांग्लादेश तस्करी के जरिए पहुंचाया जाता है, और वहां इसकी भारी मांग है. बीएसएफ ने कहा कि इस तरह के ऑपरेशन तस्करी के नेटवर्क को तोड़ने और सीमा सुरक्षा को मजबूत करने में मदद कर रहे हैं.
सीएम साय से मिले योग गुरु स्वामी रामदेव, विधानसभा अध्यक्ष रमन सिंह से भी की मुलाकात, योग को जन-जन तक पहुंचाने की चर्चा
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।