Budget 2025: इस बार बढ़ेगा रेलवे बजट! वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेन समेत रेल कवच पर बड़े ऐलान संभव

Budget 2025: इस बार बढ़ेगा रेलवे बजट! वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेन समेत रेल कवच पर बड़े ऐलान संभव

Budget 2025: इस बार बढ़ेगा रेलवे बजट! वंदे भारत, अमृत भारत ट्रेन समेत रेल कवच पर बड़े ऐलान संभव

स्वतंत्र बोल
दिल्ली ,11 जनवरी 2025 :
केंद्रीय बजट को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी को संसद में पेश करेंगी. बजट को लेकर कई उम्मीदें हैं. इस कड़ी में भारत के वित्त मंत्री रेलवे सेक्टर के लिए भी बड़ा ऐलान कर सकती हैं. इसके तहत आगामी बजट में वंदे भारत, रेल कवच और अमृत भारत ट्रेनों पर फोकस बढ़ाया जा सकता है.

इस बार बढ़ेगा रेलवे बजट

मोदी सरकार आने वाले बजट में रेलवे के लिए आवंटन में 15% से ज्यादा की बढ़ोतरी कर सकती है.सीएनबीसी आवाज की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेल कवच प्रणाली के विस्तार की संभावना है. इस पहल के लिए लगभग 12,000 करोड़ रुपए का आवंटन किया जा सकता है. बता दें कि रेल कवच प्रणाली एक स्वदेशी स्वचालित ट्रेन सुरक्षा तंत्र है. यह स्वचालित रूप से ब्रेक लगाने के लिए हाई फ्रीक्वेंसी रेडियो कम्युनिकेशन का उपयोग करता है, जिससे बड़ी रेल दुर्घटनाओं को रोका जा सकता है.

रोलिंग स्टॉक के लिए आवंटन में बढ़त संभव

रोलिंग स्टॉक के लिए भी ज्यादा फंड की संभावना है. पिछले साल इस उद्देश्य के लिए 54,000 करोड़ रुपए से ज्यादा आवंटित किए गए थे. सरकार वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत ट्रेनों की संख्या में बढ़ोतरी का भी ऐलान कर सकती है. ये डेवलपमेंट भारत के रेलवे इंफ्रा को मजबूत करने की स्ट्रैटेजी है.

केंद्रीय बजट क्या है?

भारत के बजट को तैयार करने की प्रक्रिया लंबी है और इसे पेश किए जाने से महीनों पहले शुरू कर दिया जाता है. इसमें 1 अप्रैल से 31 मार्च तक के वित्तीय वर्ष के लिए केंद्र सरकार के इनकम और कर्च का अनुमान लगाना शामिल है. इसे केंद्रीय बजट या आम बजट के रूप में भी जाना जाता है.

कैसे तैयार होता है देश का बजट?

बजट बनाने में सावधानीपूर्वक योजना और परामर्श शामिल होता है. यह प्रक्रिया संसद में वित्तीय विवरण प्रस्तुत करने से लगभग छह महीने पहले शुरू होती है. चर्चाएँ आमतौर पर पिछले साल के अगस्त-सितंबर में शुरू होती हैं, जिससे पूरी तैयारी और विभिन्न कारकों पर विचार सुनिश्चित होता है.हमारी संस्कृति और अध्यात्म की महान धरोहर है राम मंदिर, प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर बोले PM मोदी

error: Content is protected !!