स्वतंत्र बोल
रायपुर 18 जनवरी 2025. खाद्य विभाग में प्रतिनियुक्ति पर उपायुक्त का चार्ज संभाल रहे डॉ अजय शंकर कन्नौजे बीजेपी के डॉ रमन सिंह सरकार में खाद्य एवं औषधि प्रसाधन विभाग में प्रतिनियुक्ति पर रहे। वे साल 2011 से लेकर 2018 तक प्रतिनियुक्ति पर रहे, इस दौरान विभाग में कई बड़े घोटाले हुए। डॉ. कन्नौजे की सैकड़ो शिकायते हुई, शिकायते इतनी की उन्हें रखने की जगह कम पड़ गई पर रसूख के चलते कार्यवाही नहीं हुई।
मूलतः स्वास्थ्य विभाग में उपसंचालक डॉ कन्नौजे ,अधिकांश समय प्रतिनियुक्ति पर रहे। वर्तमान में खाद्य और औषधि प्रसाधन विभाग के साथ साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में उपसंचालक है। डॉ कन्नौजे सत्ता और सरकार के आसपास रहे, सत्ता बदलती रही पर उनकी कुर्सी हमेशा पावर जोन में रही।
खाद्य औषधि प्रसाधन विभाग के महिला कर्मियों द्वारा की गई गंभीर शिकायतो के बाद कार्यवाही से बचने उन्होंने दिसंबर 2024 में नियंत्रक खाद्य औषधि को उपायुक्त के अतिरिक्त प्रभार से हटाने आवेदन दिया है। आवेदन में उन्होंने कार्य की अधिकता का हवाला देकर उपायुक्त पद के अतिरिक्त चार्ज से हटाने का निवेदन किया है। बताते है कि डॉ कन्नौजे ने सत्ता परिवर्तन के बाद एनएचएम और खाद्य औषधि में प्रतिनियुक्ति पर जाने आवेदन किया था, अब वे हटना चाहते हैं।
