स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली , 25 जनवरी 2025:भारत की यात्रा पर आए इंडोनेशिया के राष्ट्रपति प्रबोवो सुबियांतो ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों नेताओं के बीच शिष्टमंडल स्तर की हुई बैठक में आपसी सहयोग के कई क्षेत्रों में करार हुए।
दोनों देशों के बीच कई सहमति-पत्र पर हस्ताक्षर भी हुए। बैठक के बाद शिष्टमंडल को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि 2018 में अपनी यात्रा के दौरान हमने इंडोनेशिया-भारत सहयोग को व्यापक रणनीतिक भागीदारी तक ले गए। आज राष्ट्रपति सुबियांतो के साथ आपसी सहयोग के कई क्षेत्रों में व्यापक रूप से चर्चा हुई है।
हमारा सहयोग और मजबूत होगा-PM
प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि रक्षा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने के लिए हमने रक्षा उत्पादन और आपूर्ति श्रृंखला में साथ मिलकर काम करने का फैसला किया है। हमने सामुद्रिक, साइबर सुरक्षा, काउंटर टेररिज्म और चरमपंथ के खिलाफ सहयोग में भी बल दिया है। आज समुद्री सुरक्षा में हुए समझौते से अपराध रोकने और क्षमता निर्माण में ताकत आएगी। इससे हमारा सहयोग और मजबूत होगा। पिछले कुछ वर्षों में हमारे द्विपक्षीय व्यापार में तेजी आई है। पिछले वर्ष यह व्यापार 30 अरब डॉलर से अधिक हो गया है।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।