Republic Day 2025: गैलेंट्री मेडल से सम्मानित होंगे यूपी के 17 पुलिसकर्मियों, यहां देखें किसे-किसे मिलेगा पदक

Republic Day 2025

स्वतंत्र बोल
उत्तर प्रदेश ,  25 जनवरी 2025:
ड्यूटी के दौरान बहादुरी और अदम्य साहस दिखाने वाले उत्तर प्रदेश के 17 पुलिस कर्मियों को गणतंत्र दिवस पर वीरता पदक देना का ऐलान किया गया है। इन 17 पुलिसकर्मियों को यह पदक राष्ट्रपति द्वारा दिया जाएगा।

इसके अलावा, फायर सर्विस के भी 16 कर्मियों को सराहनीय सेवाओं के लिए वीरता पदक से सम्मानित किया जाएगा। शासन की तरफ से जो लिस्ट जारी हुई है उसमें उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवा के लिए 73 कर्मियों को पदक दिया जाएगा।

Republic Day 2025:  सेवा के आधार पर उत्कृष्ट सेवा सम्मान पदक 43, शौर्य के आधार पर 3, सेवा अभिलेख के आधार पर 180, शौर्य के आधार पर सराहनीय सेना पदक 21 दिए जाएंगे।वहीं, शौर्य के आधार पर प्रशांस चिन्ह प्लेटिनम 25, सेवा के आधार पर प्रशंसा चिन्ह 10 और शौर्य के आधार पर प्रशांस चिन्हे गोल्ड 64, सेवा अभिलेख के आधार पर प्रशंसा चिन्ह 95 और शौर्य के आधार पर 279 प्रशंसा चिन्ह से सम्मानित किया जाएगा। बता दें कि इन अवॉर्ड्स को साल में दो बार पहला 26 जनवरी यानी गणतंत्र दिवस और दूसरा 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस पर दिया जाता है।

Human Trafficking News: 5 वर्षों में खोज निकाले 1442 नाबालिग बच्चे

error: Content is protected !!