स्वतंत्र बोल
दिल्ली 27 जनवरी 2025. दिल्ली के बुराड़ी (Burari) में चार मंजिला निर्माणाधीन (Under Construction) बिल्डिंग भरभराकर गिर गई. बिल्डिंग के मलबे में 20 लोगों की दबे होने की जानकारी मिल रही है. हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ (NDRF), पुलिस और फायर की टीम मौक पर पहुंच गई है. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है. फिलहाल 8 लोगों को मलबे से बाहर सुरक्षित निकाला जा चुका है.
दिल्ली के बुराड़ी में एक अंडर कंस्ट्रक्शन 250 गज की चार मंजिला बिल्डिंग ढहने की घटना सामने आई. बिल्डिंंग के मलबे में 20 लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंच 8 लोगों को रेस्क्यू कर मलबे से बाहर निकाला है.घटना सोमवार देर शाम की 7 बजे की है. दिल्ली फायर प्रमुख ने बताया कि ऑस्कर स्कूल के पास बुराड़ी में चार मंजिला इमारत जेएचपी हाउस के ढहने के संबंध में सूचना मिली.
मलबे में 20 लोगों के दबे होने की आशंका है. टीम ने अब तक 8 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की विशेष मशीनें भी मंगवाई गईं, ताकि मलबे में दबे लोगों को जल्द से जल्द बाहर निकाला जा सके. इस हादसे ने इलाके में दहशत पैदा कर दी. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है कि यह इमारत कैसे गिरी. फिलहाल, हमारी प्राथमिकता लोगों को जल्दी से जल्दी बाहर निकालने की है.
आप संयोजक अरिवंद केजरीवाल ने जताया दुख
आम आदर्मी पार्टी चीफ हादसे पर दुख व्यक्त किया है. आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ने एक्स पर लिखा, “ये घटना बेहद दुखद है. हमारे बुराड़ी से विधायक संजीव झा जी को निर्देश दिए हैं कि तुरंत पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ वहाँ जाकर रेस्क्यू करने में प्रशासन की मदद करें. स्थानीय लोगों की भी हर संभव सहायता करें.”
बड़ी खबर : महाकुंभ में बेकाबू हुई भीड़, बैरिकेडिंग तोड़ी, SDM की गाड़ी में भी की तोड़फोड़

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।