स्वतंत्र बोल
अंबिकापुर 14 जनवरी 2025: अंबिकापुर में अवैध सट्टा मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां जय स्तम्भ चौक के एक घर से पुलिस ने छापा मारकर 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है।
विंज एप पर ऑनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था. वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार होने में कामयाब रहा है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि, जय स्तंभ के एक घर पर सट्टा खिलाया जा रहा है। जिसके बाद पुलिस ने छापा मारा और मौके से 73 मोबाइल, 234 एटीम कार्ड, 78 नग सीम, पासबुक 81, 13 पैन कार्ड, कई आधार कार्ड और 8 बार कोड भी जब्त किया है। पुलिस ने आशंका जताई है कि, विंज ऐप में क्रिकेट पर सट्टा खिलाया है। वहीं मुख्य आरोपी सुधीर गुप्ता फरार हो गया है। 15 करोड़ के लेनदेन का भी खुलासा हुआ है।
महाकुंभ में छत्तीसगढ़ के 4 अफसरों की ड्यूटी, प्रदेश के लोगों काे दे रहे मार्गदर्शन..

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।