स्वतंत्र बोल
रायपुर 27 जनवरी 2025. लोक न्यास ग्राम सेवा समिति के बेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओ की नजर है। आमासिवनी की साढ़े 19 एकड़ जमीन बिकने के बाद पंडरी की जमीनो पर भूमाफियाओ ने कब्ज़ा कर रखा है, भूमाफियाओ को संस्था के कथित मंत्री का साथ मिल रहा है। संस्था के पंडरी में साढ़े 11 एकड़ जमीं है जिसमे ग्राम सेवा समिति का कार्यालय और कर्मचारियों का क्वार्टर बना हुआ है।

राजधानी में शहर के बीचोबीच स्थित जमीन पर धीरे धीरे भूमाफिया कब्ज़ा कर रहे है। संस्था के पांच एकड़ से अधिक भूमि पर महासमुंद निवासी जमीन कारोबारी ने तो दो एकड़ जमीन पर राजधानी के जमीन कारोबारी ने क़ज़ा कर रखा है। संस्था के कर्मचारियों के अनुसार ट्रस्टियो की मौत और इस्तीफे के बाद संस्था के जमीनों को लूटने की होड़ सी मची हुई है। धनबल और राजनीतिक रसूख रखने वाले भूमाफियाओ ने जमीन को हड़पने वर्ग संघर्ष चल रहा है, जिसमे संस्था के कथित मंत्री अजय तिवारी भी शामिल हो गए है।
पसीना बहाने वाले पाई-पाई को मोहताज-
साल 1948 में लोक न्यास ग्राम सेवा समिति के निर्माण के दौरान संस्था में काम करने वाले कर्मचारियों के लिए अनेक प्रावधान किये गए थे। कर्मचारियों के लिए पंडरी में क्वार्टर बनाया गया था, जहा वे परिवार के साथ रहते थे। अधिकांश कर्मचारी के मौत के बाद उनका परिवार वहा पर निवासरत है। संस्था के लिए पसीना बहाने वाले कर्मचारी अब अपने आवास को बचाने जूझ रहे है। संस्था की जमीनों पर भूमाफियाओ के बढ़ते दखल से परेशान है, कर्मचारियों के अनुसार उनके घरो की बिजली और पानी कनेक्शन को कांट दिया गया है,,
वर्षो तक काम करने के बाद ग्रेचुटी के पैसे नहीं मिल रहा है। उमा सक्सेना, बिरमबाई, रोहिला भोई, विजय वाघे सहित दर्जनों लोगो ने अपनी व्यथा बताया कि उनके जमीनों पर कब्ज़ा करने सुनियोजित तरीके से पानी बिजली-पानी काँटा जा रहा है, ताकि वे अपना घर छोड़कर चले जाए और संस्था की जमीन भूमाफियाओ को दे दिया जायेगा। संस्था में कार्यरत रहे महिला और पुरुषो ने आरोप संस्था के कथित मंत्री अजय तिवारी पर लगाया है। संस्था के मोटरपम्प का उपयोग जमीन कारोबारी द्वारा किया जा रहा तो महिलाये पानी को तरस रही है।
भूमाफियाओ के कब्जे के बाद बचे थोड़े जमीन पर बीचो-बीच सीसीरोड बनाया जा रहा है, संस्था के पुराने गेट को तोड़कर बड़ा भव्य प्रवेश द्वार बनाया गया है। सीसीरोड बनाने निगम से अनुमति भी नहीं गई है। संस्था के जमीनों को भूमाफियाओ से बचाने संस्था के कथित मंत्री अजय तिवारी ने बुनकरों के साथ आजाद चौक में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन भी किया था, उसके बाद भी जमीनों पर कब्ज़ा हो रहा , सीसीरोड बन रहा है।
