स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली , 25 जनवरी 2025:दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) ने आईएस-आईएसओ-9001:2015 सर्टिफिकेशन प्रदान किया है। स्थापना के दस वर्षों में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट द्वारा मानव तस्करी, अपहरण, लापता बच्चों, लावारिस बच्चों, भिखारियों, बाल मजदूरों और बच्चों के यौन शोषण से संबंधित मामलों से निपटने के लिए अपनाए गए तौर तरीकों व जांच में उत्कृष्ट कार्य किया गया है।
क्राइम ब्रांच की एंटी Human Trafficking यूनिट को आईएसओ 9001 सर्टिफिकेशन स्पेशल पुलिस आयुक्त देवेश चंद्र श्रीवास्तव ने बताया पिछले पांच वर्षों में क्राइम ब्रांच की इस यूनिट ने 1442 नाबालिग बच्चों को बरामद किया। इनमें 1045 लड़कियां और 397 लडक़े शामिल थे। इसके अलावा भी 2013 वयस्कों को बरामद किया गया है। सभी को उनके परिवारों से मिलाया गया। उच्च न्यायालय से संबंधित 100 से अधिक रिट याचिकाओं का निपटारा (पीड़ितों का पता लगाने के बाद) किया गया। इस अवधि के दौरान 253 आरोपियों को पकड़ा गया।
Human Trafficking: पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा के मार्गदर्शन में वर्ष 2024 में ही यूनिट ने 227 नाबालिग बच्चों का पता लगाया और उन्हें उनके माता-पिता से मिलवाया। इनमें से 89 बच्चों को देश के विभिन्न हिस्सों से बरामद किया गया। इन गुमशुदा/अपहृत बच्चों की बरामदगी के साथ ही विभिन्न पुलिस थानों में दर्ज हुए 150 से अधिक एफआईआर का निपटारा किया गया है। 38 आरोपियों को भी गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित पुलिस थानों को सौंप दिया गया है। उपरोक्त कार्रवाई इस यूनिट की प्रोफेशनल वर्किंग और कार्य के प्रति समर्पण को दर्शाती है।
Human Trafficking: नाबालिग गुमशुदा बच्चों को उनके परिजनों से मिलाने के लिए इस यूनिट द्वारा की गई निरंतर उपलब्धियों, उत्कृष्ट प्रदर्शन और 10 वर्षों की कड़ी मेहनत को देखते हुए क्राइम ब्रांच की इस यूनिट ने भारतीय मानक ब्यूरो से अपने काम का मानकीकरण प्रमाणन प्राप्त करने का निर्णय लिया। इसके बाद बीआईएस टीम ने रिकॉर्ड के निरीक्षण के अलावा यूनिट द्वारा अपनाई गई कार्य प्रक्रिया के बारे में ऑडिट किया। गहन ऑडिट के बाद भारतीय मानक ब्यूरो ने इस यूनिट को आईएसओ-9001:2015 प्रमाणन प्रदान किया।
Republic Day 2025: गणतंत्र दिवस पर वीरता पुरस्कार का हुआ ऐलान, 942 जवानों को किया गया सम्मानित

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।