प्लांट हादसा : प्लांट की चिमनी में दबने से अब तक 9 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

Plant accident: 9 people have died so far due to being trapped in the chimney of the plant, more than 25 people are injured

प्लांट हादसा : प्लांट की चिमनी में दबने से अब तक 9 लोगों की मौत, 25 से ज्यादा लोग घायल

स्वतंत्र बोल
मुंगेली 09 जनवरी 2025:
छत्तीसगढ़ के मुंगेली में बड़ा हादसा हुआ है. एक प्लांट की चिमनी गिरने से उसके नीचे दर्जनों मजूदर दब गए जिन्हें निकालने के लिए राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि फंसे हुए मजदूरों की संख्या कम से कम 25 है. इस हादसे में कई मजदूरों की मौत की भी आशंका जताई जा रही है. घटना के बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें घटनास्थल पर पहुंच गई हैं और मलबे में फंसे लोगों को निकालने की कोशिशें जारी हैं। यह घटना सरगांव थाना क्षेत्र के रामबोड़ इलाके में हुई है। राहत और बचाव कार्य में स्थानीय लोग भी प्रशासन की मदद कर रहे हैं. यह हादसा उस समय हुआ जब एक लोहे की पाइप बनाने वाली फैक्ट्री का निर्माण कार्य चल रहा था, निर्माणाधीन कंपनी का नाम कुसुम है जिसका प्लांट तैयार किया जा रहा था।

चिमनी गिरने से 25 से अधिक लोग मलबे में दब गए हैं, जिनमें से 8 से 9 लोगों की मौत की आशंका जताई जा रही है। छत्तीसगढ़ के मुंगेली में गुरुवार को बड़ा हादसा हुआ. प्लांट की चिमनी गिरने से 9 मजदूरों के मौत की आशंका है. जबकि 25 मजदूरों के दबने की खबर है. राहत और बचाव कार्य जारी है. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने बताया- मुंगेली के सरगांव में एक लोहा बनाने वाली फैक्ट्री में साइलो स्ट्रक्चर गिरने से मजदूरों के फंसे होने की आशंका है. एक घायल मजदूर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस और प्रशासन मौके पर मौजूद है. बचाव अभियान जारी है।केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान दुर्ग में आयोजित मोर आवास मोर अधिकार कार्यक्रम में होंगे शामिल

 

error: Content is protected !!