स्वतंत्र बोल
रायपुर 10 जनवरी 2025: पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा और उनके बेटे हरीश लखमा आठ घंटे से अधिक चली पूछताछ के बाद ईडी दफ्तर से घर लौट गए हैं। पुजारी चैंबर स्थित ईडी कार्यलय के बाहर मीडिया से बातचीत में कहा कि ईडी ने उनके साथ कोई दुर्व्यवहार नहीं किया है।
उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जैसे अन्य लोग ईडी द्वारा परेशान करने की बातें करते हैं, वैसा कुछ उनके साथ नहीं हुआ। लखमा ने बताया कि पूछताछ के दौरान ईडी अधिकारियों ने उन्हें पानी भी पिलाया। उन्होंने यह भी बताया कि उनके मोबाईल को टैपिंग कर फिर सील किया गया, जिसकी वजह से उन्हें टाइम लग गया।
पूर्व मंत्री लखमा ने बताया की ईडी ने उन्हें अगले बुधवार को फिर से बुलाया है। इस बार वे अपने वकील या ऑडिटर को साथ लेकर जाएंगे और कुछ दस्तावेज़ भी प्रस्तुत करेंगे। आज की पूछताछ में लखमा ने अपने दूसरे कृषक पुत्र की संपत्ति का विवरण भी ईडी के समक्ष जमा किया।तहसीलदार का दुस्साहस: दस्तावेजों के फर्जी होने की शिकायत, मामला कोर्ट में पेंडिंग.. फिर भी कर दिया नामांतरण।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।