Cyber ​​fraud: सिर्फ एक क्लिक और आपका बैंक अकाउंट साफ: ‘जामताड़ा गिरोह’ के 6 सदस्य गिरफ्तार, 10 करोड़ की ठगी में पुलिस की कार्रवाई

सिर्फ एक क्लिक और आपका बैंक अकाउंट साफ: ‘जामताड़ा गिरोह’ के 6 सदस्य गिरफ्तार, 10 करोड़ की ठगी में पुलिस की कार्रवाई

स्वतंत्र बोल
झारखंड 27 जनवरी 2025. 
देशभर में साइबर ठगी को अंजाम देकर 10 करोड़ की ठगी करने वाले गिरोह का पुलिस ने खुलासा किया है. झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) की साइबर सेल (Cyber ​​Cell) ने जामताड़ा गिरोह (Jamtara Gang) के मास्टरमाइंड सहित 6 सदस्य को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 14 मोबाइल फोन भी बरामद किया जिनमें करीब ढाई लाख मैसेज मिले है. आरोपी एक एपीके फाइल (APK File) भेज कर ठगी को अंजाम देते थे. एपीके फाइल में क्लिक करते ही लोगों के बैंक डिटेल आरोपियों को आसानी से मिल जाता था. इस गिरोह ने देशभर में करीब 415 साइबर अपराध (Cyber ​​crime) को अंजाम दिया था.

इन साइबर अपराधियों पर लगाम लगाने के लिए साइबर पुलिस और झारखंड सीआईडी तकनीकी सहायता टीम ने केंद्रीय गृह मंत्रालय के साथ मिलकर काम करने का फैसला लिया है. ठगी के लिए ये अपराधी पीएम किसान योजना एपीके, पीएम फसल बीमा योजना एपीके, कई बैंकों के एपीके व एनपीसीआई इंटरनेशनल आदि के नाम से फर्जी मोबाइल एपीके बनाकर लोगों के मोबाइल नंबरों पर विभिन्न सोशल साइट्स पर डालकर ठगी का शिकार बनाया है. पुलिस के अनुसार पकड़े गए साइबर अपराधियों ने देश भर में करीब 415 साइबर अपराध को अंजाम दिया है. इसमें उन्होंने 10 करोड़ की राशि की ठगी की है.

जामताड़ा के एसपी डॉ. एहतेशाम बकारीब ने बताया कि साइबर पुलिस ने एक ऐसे नए गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो अब बिना ओटीपी भेज ही लोगों के मोबाइल को हैक कर लेता है और साइबर ठगी करते हैं. ऐसे गिरोह जामताड़ा गिरिडीह देवघर धनबाद में सक्रिय है.

एसपी ने बताया कि पकड़े गए नए साइबर अपराधियों के मोबाइल से कुल 2700 लोगों को ढाई लाख मैसेज भेजे गए हैं. साइबर अपराधियों के द्वारा बनाई गई वेबसाइट से व्हाट्सएप ओटीपी, फोनपे लॉगिन ओटीपी, बैंकिंग लेनदेन आदि के करीब ढाई लाख मैसेज मिले हैं, जिसमें कई कई शिकार बन चुके हैं और कई को शिकार बनाने में वो असफल रहे हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड सीआईडी तकनीकी की सहायता टीम इस मामले में पूरी गंभीर है और गृह मंत्रालय से सहयोग ले रही है.

ये सभी जामताड़ा के नारायणपुर थाना क्षेत्र में एक सुनसान जगह पर साइबर ठगी को अंजाम देने को जुटे थे. पुलिस के हत्थे चढ़े ये मास्टर माइंड अपराधी गिरिडीह के अहिल्यापुर थाना क्षेत्र के बांकीकला गांव का महबूब आलम उर्फ डीके बोस, सफाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी उर्फ डीके है.

ED का बड़ा एक्शन: SBML की 80 करोड़ की संपत्ति जब्त, ये है पूरा मामला

error: Content is protected !!