स्वतंत्र बोल
दिल्ली 28 जनवरी 2025: तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली में पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी (आप) के लिए प्रचार करेंगे।
टीएमसी के सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। टीएमसी सूत्रों ने बताया कि आसनसोल से टीएमसी सांसद सिन्हा एक और दो फरवरी को कम से कम तीन निर्वाचन क्षेत्रों में आप के लिए चुनाव प्रचार करेंगे।
Delhi Assemblyइनमें पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का नयी दिल्ली निर्वाचन क्षेत्र, मुख्यमंत्री आतिशी का कालकाजी निर्वाचन क्षेत्र और मनीष सिसोदिया का जंगपुरा निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
टीएमसी का मानना है कि अभिनेता एवं राजनेता शत्रुघ्न सिन्हा दिल्ली के पूर्वांचली मतदाताओं को आम आदमी पार्टी की ओर आकर्षित कर सकते हैं। ‘पूर्वांचली’ का तात्पर्य बिहार और उत्तर प्रदेश से आए प्रवासियों से है।
Delhi Assembly पूर्वांचलियों की शहर में खासी संख्या है। सूत्रों ने बताया कि टीएमसी के कुछ और नेता दिल्ली में चुनाव प्रचार में शामिल हो सकते हैं। टीएमसी ने दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी को अपना समर्थन देने की घोषणा की है।
धड़ाम हुई Motorola के 12GB RAM वाले Smartphone की कीमत! यहां मिल रही जबरदस्त डील

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।