CG: तहसीलदार से लूटपाट करने वाले 4 लुटेरे गिरफ्तार

स्वतंत्र बोल
बालोद 25 मार्च 2025.
बालोद शहर में चाकू की नोक पर तहसीलदार आशुतोष शर्मा से लूटपाट करने वाले चार आदतन अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए सभी आरोपी दुर्ग जिले के रहने वाले हैं और पहले भी कई आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। यह घटना 22 मार्च की शाम 5.45 बजे की है। जब तहसीलदार आशुतोष शर्मा टहलने निकले थे और जयस्तंभ चौक से माधु चौक की ओर जा रहे थे। इसी दौरान एक ऑटो में सवार चार बदमाशों ने उन्हें रोककर स्टेट बैंक का पता पूछने के बहाने ऑटो में बैठा लिया।

इसके बाद उन्होंने चाकू दिखाकर तहसीलदार का पर्स छीन लिया, जिसमें 5,500 रुपए, पैन कार्ड, आधार कार्ड और एटीएम कार्ड थे। लूट के बाद चारों आरोपी ऑटो लेकर फरार हो गए। लूट के बाद तहसीलदार ने तुरंत थाना प्रभारी को फोन कर सूचना दी। लेकिन तब तक आरोपी ऑटो समेत फरार हो चुके थे। लुटेरों को इस बात का अंदाजा ही नहीं था कि वे किसी तहसीलदार से लूट कर चुके हैं। इसी आत्मविश्वास में वे अगले दिन भी शहर में रेकी करने पहुंच गए। इसी दौरान, पुलिस जब सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही थी, तो बस स्टैंड पर संदिग्ध ऑटो दिखाई दिया। फुटेज में मिले सुराग के आधार पर पुलिस ने चारों लुटेरों को घेराबंदी कर धर दबोचा।

बालोद एसडीओपी राजेश बागड़े ने बताया कि चारों आरोपी भिलाई से किराए पर ऑटो लेकर आए थे। बालोद टीआई रविशंकर पांडेय ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में मंगल बाजार, जामुल, दुर्ग निवासी सोमनाथ शुक्ला (28) और हरदीप सिंह (35) पहले भी राजनांदगांव में लूट की घटना को अंजाम दे चुका है। वहीं, आईटीआई ग्राउंड, खुर्सीपार निवासी वाय जानकी राव (48) और ग्राम लिटिया, जालबांधा, थाना बोरी, दुर्ग निवासी मुकेश चंद्रवंशी (18) भी लूट की वारदात में शामिल रहा है। चारों आरोपी दुर्ग जिले के अलग-अलग इलाकों के रहने वाले हैं और ऑटो में घूम-घूमकर लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि ये आरोपी पहले भी अन्य जिलों में इसी तरह की वारदातें कर चुके हैं।

error: Content is protected !!