स्वतंत्र बोल
रायपुर 27 जनवरी 2025. खम्हारडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत अवंति विहार के विजयनगर चौक में तीन दिन पहले पार्किंग को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने एकपक्ष पर कार्यवाही कर चार लोगो को जेल भेज दिया, उधर दूसरे पक्ष की शिकायत पर अब तक कार्यवाही नहीं हुई है। 24 जनवरी की रात विजय नगर चौक में कार पार्किंग को लेकर करण जायसवाल और आशुतोष मिश्रा के बीच कहासुनी हो गया था, विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों ने जमकर मारपीट हुई। आधी रात हुए हंगामे को शांत कराने कई थानों के सीएसपी दलबल के साथ पहुंचे थे। आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर पुलिस ने चार युवको जेल भेज दिया है। उधर दूसरे पक्ष ने भी उसी रात कार्यवाही करने आवेदन दिया था जिस पर अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है। शिकायतकर्ता दिशा जायसवाल के अनुसार
“पहले उनके घर में मिश्रा और दो दर्जन से अधिक युवको ने गुंडागर्दी की, महिला पुरुष सभी को जमकर मारा और हमने बचाव करने पुलिस बुलाया, तो मामला खम्हारडीह का होने के बाद हमें विधानसभा थाना ले जाया गया, जहाँ रात भर हमें रखा गया और पुलिस ने उलटे मेरे पति और उनके भाई सहित चार लोगो पर केस दर्ज कर जेल भेज दिया और अब हमें धमकिया दी जा रही है।”
रात भर बवाल-
24 जनवरी की रात साढ़े बजे से शुरू हुआ विवाद आधी रात तक चलता। एक पक्ष खुलेआम बीच सड़क पर गुंडागर्दी करता रहा और पुलिस बचाव कराती रही। तीन थानों के सीएसपी मौके पर डटे रहे और आधी रात अपराध दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार युवक ज्यादा उत्पात मचा रहे थे ऐसे में सुरक्षा के दृष्टि से विधानसभा थाना ले जाया गया था। पीड़िता के अनुसार पुलिस की मौजूदगी में भी भीड़ ने उन्हें मारा है। उधर खम्हारडीह थाना प्रभारी मनोज साहू ने बताया कि
“दोनों पक्षों से शिकायत मिली है, एक पक्ष पर अपराध दर्ज कर चार लोगो को जेल भेजा गया है दूसरे पक्ष के शिकायत की जाँच कर कार्यवाही की जाएगी।”
