स्वतंत्र बोल
अहमदाबाद 13 जून 2025: अहमदाबाद विमान हादसे के बाद जहां पूरे देश में शोक का माहौल है, वहीं अपनों को खोने वाले परिवार गहरे सदमे में है। हादसे में लापता युवती किनल मिस्त्री के पिता ने अपनी दुख कैमरे के सामने बयां की।
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
उन्होंने बताया कि उन्होंने कल ही अपनी बेटी को अहमदाबाद एयरपोर्ट से विदा किया था और आज बेटी की पहचान के लिए डीएनए सैंपल देने आए हैं। किनल मिस्त्री की कहानी: डेंटल ट्रीटमेंट के बाद यूके लौटने की तैयारी 22 वर्षीय किनल मिस्त्री, जो गुजरात के आणंद की रहने वाली थी, यूके जाने के लिए वर्क परमिट पर थीं। वह पिछले एक महीने से गुजरात में डेंटल ट्रीटमेंट करवा रही थीं। पिता ने बताया कि एक साल पहले कार एक्सीडेंट में उनकी बेटी का पूरा जबड़ा डैमेज हो गया था, जिसके कारण इलाज जरूरी था।
आखिरी मुलाकात और दिल को झकझोर देने वाली इंस्टाग्राम पोस्ट किनल के पिता ने बताया कि हादसे से ठीक पहले उन्होंने अपनी बेटी के साथ एयरपोर्ट पर सेल्फी ली थी, जो उनकी आखिरी मुलाकात साबित हुई। किनल ने फ्लाइट में बैठते हुए अपने इंस्टाग्राम पर एक भावुक पोस्ट भी डाली थी, जिसमें उन्होंने लिखा था: “Until next time, miss you all.” डीएनए सैंपल से बेटी की पहचान का इंतजार किनल के पिता ने बताया कि उन्होंने बेटी की पहचान के लिए डीएनए सैंपल दे दिया है, जिसकी रिपोर्ट आने में करीब 72 घंटे लगेंगे। उन्होंने कहा, “मैं अपनी बच्ची को छोड़ने आया था, नहीं सोचा था उसे ढूंढने आना पड़ेगा।” हादसा: उड़ान भरने के कुछ क्षणों में विमान दुर्घटनाग्रस्त लंदन जा रही एयर इंडिया की उड़ान में कुल 242 लोग सवार थे। विमान रनवे 23 से उड़ान भरने के कुछ ही मिनटों बाद एयरपोर्ट के पास मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गया। इस हादसे में कई लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, कई गंभीर रूप से घायल हैं, जिनमें किनल मिस्त्री भी शामिल हैं।
