स्वतंत्र बोल
प्रयागराज 22 जनवरी 2025. Ganga ExpressWay महाकुंभ में हुई यूपी कैबिनेट की बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रयागराज व आसपास के कई जिलों में विकास के लिए कई बड़ी योजनाओं की सौगात दी है. सीएम योगी बैठक के बाद ऐलान किया कि प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर एक डेवलेपमेंट रीजन बनाया जाएगा.
WhatsApp Group
|
Join Now |
Facebook Page
|
Follow Now |
Twitter
|
Follow Us |
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
जिसके तहत गंगा एक्सप्रेसवे का एक्सटेंशन कर उसे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे जोड़ने की तैयारी है. जिससे न सिर्फ इस क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि आर्थिक रूप से भी ये जिले सक्षम होंगे और नए रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
सीएम योगी ने कहा कि जिस तरह लखनऊ में स्टेट कैपिटल रीजन बनाकर उसके आसपास के क्षेत्र के विकास का प्लान बनाया गया है उसी तरह प्रयागराज और चित्रकूट को मिलाकर भी एक डेवलेपमेंट रीजन बनाया जाएगा. इसके इंफ्रास्ट्रक्चर के लिए जो महत्वपूर्ण होगा वो एक एक्सटेंशन हम लोग देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके तहते गंगा एक्सप्रेस वे प्रयागराज से होते हुए मिर्जापुर.. मिर्जापुर से भदोही होते हुए संत रविदास नगर और आगे ये काशी, चंदौली और गाजीपुर से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से जुड़ेगा.
Ganga ExpressWay: फोर लेन ब्रिज की मंजूरी
सीएम ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस वे एक एक्सटेंशन को मंजूरी मिली है. जो प्रयागराज से मिर्जापुर-भदोही-वाराणसी-चंदौली-गाजीपुर, पूर्वांचल एक्सप्रेस वे से जुड़ेगा. वाराणसी से चंदौली से सोनभद्र को जोड़ा जाएगा. प्रयागराज-विंध्य-काशी एक्सप्रेस वे के रूप में जाना जाएगा.
सीएम ने बताया कि प्रयागराज में यमुना नदी पर सिग्नेचर ब्रिज के समानांतर एक नए पुल के निर्माण प्रस्ताव को स्वीकृति मिली है. सीएम ने कहा कि प्रयागराज से मिर्जापुर,जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ गोरखपुर के कनेक्टिविटी हेतु सलोरी- हेतापट्टी झूंसी के मध्य फोर लेन ब्रिज की मंजूरी दी गई है.
Ganga ExpressWay: गंगा एक्सप्रेसवे का होगा विस्तार
सीएम योगी ने कहा कि इसके अलावा वाराणसी और चंदौली से यही एक्सप्रेसवे सोनभद्र को जोड़ते हुए नेशनल हाईवे के साथ जुड़ेगा. उन्होंने आगे कहा कि जैसे प्रयागराज में प्रयागराज-चित्रकूट डेवलेपमेंट रीजन हम लोग तैयार करने जा रहे हैं वैसे ही वाराणसी में भी वाराणसी-बिंद एक डेवलेमेंट रीजन डेवलेप करने की कार्रवाई पर नीति आयोग के साथ मिलकर आगे कदम बढ़ाया जा रहा है.
ये जो डेवलेपमेंट के रीजन होंगे वो वास्तव में यहां केवल पर्यटन के लिए बल्कि आर्थिक डेवलेपमेंट और रोजगार सृजन की दृष्टि से अहम होंगे. इस प्रकार का इंफ्रास्ट्रक्टर देने से एक्सप्रेस वे का एक्सटेंशन हम करने जा रहे हैं. जिसे प्रयागराज-बिंद-काशी एक्सप्रेसवे के रूप में हम लोग जानेंगे. इसी के साथ दूसरा एक्सटेंशन चित्रकूट को बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और गंगा एक्सप्रेसवे के साथ भी जोड़ने की तैयारी है.Ganga ExpressWay
Eyesight Improve Tips: आंखों की रोशनी कैसे बढ़ाएं? यहां जानें घरेलू उपाय, बाज जैसी तेज हो जाएगी नजर

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।