स्वतंत्र बोल
बीजापुर 22 जनवरी 2025. छत्तीसगढ़ जिले के बीजापुर से बड़ी खबर सामने आई है। यहां सुरक्षा बलों ने बुधवार को माओवादियों द्वारा अलग-अलग जगहों पर प्लांट किए गए आठ इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) बरामद किए।पुलिस अधिकारी ने बताया कि पांच-पांच किलो के ये विस्फोटक गंगालूर थाना क्षेत्र के मुटवेंडी और पीडिया रोड पर विभिन्न स्थानों से बरामद किए गए है।
पीटीआई की खबर के मुताबिक, यह विस्फोटक उस समय बरामद किए गए जब जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), इसकी विशिष्ट इकाई कोबरा (कमांडो बटालियन फॉर रेजोल्यूट एक्शन) और बम निरोधक दस्ता (बीडीएस) का एक संयुक्त दल क्षेत्र में घेराबंदी और बारूदी सुरंगों को हटाने के अभियान पर निकला था।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने कच्चे रास्ते के नीचे स्टील के बक्सों में रखे गए आईईडी को देख लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। ऐसा बताया जा रहा है कि आईईडी में प्रेशर स्विच मैकेनिज्म का इस्तेमाल किया गया था, जिसे बाद में बीडीएस द्वारा डिफ्यूज कर दिया गया।
बता दें कि माओवादी अक्सर बीजापुर सहित सात जिलों वाले बस्तर क्षेत्र के अंदरूनी इलाकों में गश्त के दौरान सुरक्षाकर्मियों को निशाना बनाने के लिए सड़कों और जंगलों में कच्ची पगडंडियों के किनारे आईईडी लगाते हैं। ताकि गश्त के दौरान सुरक्षा बलों को निशाना बनाया जा सके।
पुलिस ने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी नागरिक उग्रवादियों द्वारा बिछाए गए ऐसे जाल का शिकार हो चुके हैं। आपको बता दें कि 17 जनवरी को पड़ोसी नारायणपुर जिले में नक्सलियों द्वारा किए गए आईईडी विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के दो जवान घायल हो गए थे।
इससे एक दिन पहले बीजापुर में नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईईडी विस्फोट में कोबरा के दो कमांडो घायल हो गए थे। वहीं, 12 जनवरी को सुकमा जिले में एक 10 वर्षीय लड़की घायल हो गई थी तथा बीजापुर जिले में प्रेशर आईईडी विस्फोट की इसी तरह की घटनाओं में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।
इससे पहले 10 जनवरी को नारायणपुर के ओरछा इलाके में प्रेशर आईईडी विस्फोट की दो अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे। 6 जनवरी को नक्सलियों ने बीजापुर जिले में एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था, जिसमें आठ पुलिस कर्मी और उनके चालक की मौत हो गई थी।
पहली बार इतनी सस्ती हुई Apple Watch! यहां मिल रही अब तक की सबसे तगड़ी डील, जानें ऑफर डिटेल्स

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।