Maharashtra: पुणे में संदिग्‍ध बीमारी GBS के केस 100 पार, पहली मौत से मचा हाहाकार, जानें क्या है लक्षण व बचाव

स्वतंत्र बोल
पुणे 28 जनवरी 2025:
पुणे में गिलियन-बैरे सिंड्रोम (जीबीएस) के मामले तेजी से बढ़ने से हड़कंप मचा है। यहां जीबीएस से संबंधित करीब 100 से अधिक मामले सामने आए चुके हैं। वहीं इस बीच सोलापुर में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके जीबीएस से पीड़ित होने का संदेह था। स्टेट हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार मृतक पुणे में काम करता था और अपने पैतृक जिले सोलापुर गया था। महाराष्ट्र के पुणे जिले में जीबीएस से संबंधित कुल 101 मामले सामने आए हैं। इन 101 मामलों में से, 81 मामले पुणे नगर निगम (पीएमसी) से, 14 पिंपरी चिंचवाड़ से और 6 जिले के अन्य हिस्सों से रिपोर्ट किए गए हैं। पीड़ितों में 68 पुरुष और 33 महिलाए शामिल हैं, जबकि 16 मरीज वर्तमान में वेंटिलेटर पर हैं।

इन बातों का रखें ध्यान
राज्य स्वास्थ्य विभाग ने जिले के निवासियों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं। इसमें लिखा है, “पानी की गुणवत्ता अच्छी रखने का ध्यान रखा जाना चाहिए। उदाहरण के लिए, उबला हुआ पानी पीना चाहिए। भोजन ताजा और साफ होना चाहिए। नागरिकों से अपील की है कि वे घबराएं नहीं और कोई भी लक्षण दिखने पर सरकारी अस्पताल जाएं। जीबीएस के सामान्य लक्षणों में हाथ या पैर में अचानक कमजोरी/लकवा, चलने में परेशानी या अचानक कमजोरी और लगातार दस्त शामिल हैं। राज्य सरकार ने अभी तक कई उपाय किए हैं। राज्य सरकार ने “घर-घर निगरानी गतिविधियों” को भी बढ़ा दिया है और पुणे जिले में कुल 25,578 घरों का सर्वेक्षण किया गया है।

Facebook और WhatsApp के लिए Meta लाया एक और जबरदस्त फीचर, AI चैटबॉट रिकॉर्ड करेगा बातें

error: Content is protected !!