Election 2025: रायपुर के 27 वार्डों में कांग्रेस के सिंगल नाम तय

Election 2025

स्वतंत्र बोल
रायपुर 26 जनवरी 2025.
रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर जिला स्तर पर एक्सरसाइज पूरी होने के बाद पैनल तैयार कर लिया गया है. जिला स्तर पर रायशुमारी के बाद रायपुर के 27 वाडौँ में ही सिंगल नाम पर सहमति बन पाई है. वहीं शेष 43 वाडों में दावेदार पैनल में फंसे हुए हैं. अब प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में आज होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में रायपुर के 43 वार्डों के लिए ही मंथन होगा.

error: Content is protected !!