स्वतंत्र बोल
रायपुर 26 जनवरी 2025. रायपुर नगर निगम के 70 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के नाम पर जिला स्तर पर एक्सरसाइज पूरी होने के बाद पैनल तैयार कर लिया गया है. जिला स्तर पर रायशुमारी के बाद रायपुर के 27 वाडौँ में ही सिंगल नाम पर सहमति बन पाई है. वहीं शेष 43 वाडों में दावेदार पैनल में फंसे हुए हैं. अब प्रभारी महासचिव सचिन पायलट की मौजूदगी में आज होने वाली प्रदेश चुनाव समिति की बैठक में रायपुर के 43 वार्डों के लिए ही मंथन होगा.
Election 2025: इन वार्डों में सहमति बनाने वरिष्ठ नेताओं को भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है. वहीं 27 वार्डों में सिंगल नाम तय होने के बाद यहां सिर्फ उम्मीदवारी की मुहर लगने की औपचारिकता ही बाकी रह जाएगी. चुनाव समिति में एकल नाम वाले 27 वार्डों के पैनल के दावेदारों के नाम से सिर्फ वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया जाएगा. देर रात तक रायपुर के शेष वार्डों के नाम तय किए जाने के संकेत हैं.
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।