61 गेंदों पर नहीं बनाया रन, 20 छक्के उड़ाते हुए ठोका दोहरा शतक, 37 दिनों में तीसरी बार दिखाया ऐसा जलवा
स्वतंत्र बोल
28 जनवरी 2025:शानदार, जबरदस्त, बेमिसाल. उसकी बेलगाम बल्लेबाजी देखकर यही कहेंगे आप. हम बात कर रहे हैं समीर रिजवी की, जिन्होंने अंडर 23 कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए गुजरात के खिलाफ बड़ा धमाका किया है.
उनकी विस्फोटक पारी का अंदाजा आप इसी से लगा सकते हैं कि उन्होंने अपनी इनिंग में 159 गेंदों का सामना किया, जिसमें से 61 पर कोई रन नहीं बनाकर भी दोहरा शतक ठोक दिया. ये बीते 37 दिनों में समीर रिजवी के बल्ले से निकला तीसरा दोहरा शतक है.
20 छक्के के साथ 159 गेंदों पर ठोके 262 रन
दाएं हाथ के बल्लेबाज समीर रिजवी ने गुजरात के खिलाफ दूसरी पारी में अपना आक्रामक अंदाज दिखाया. उन्होंने गुजरात के बल्लेबाजों की पिटाई करते हुए उनका धागा खोल दिया. उन्होंने मैच की सेकंड इनिंग में 164.78 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 159 गेंदों पर 262 रन जड़े. उनकी इस कयामत ढाने वाली पारी में 20 छक्के और 21 चौके शामिल रहे. इस दमदार पारी के दौरान समीर रिजवी ने अपने साथी खिलाड़ी स्वास्तिक चिकारा के साथ दूसरे विकेट के लिए 381 रन की पार्टनरशिप दूसरी पारी में की.
37 दिन में ठोका तीसरा दोहरा शतक
समीर रिजवी का बीते 37 दिनों में क्रिकेट की पिच पर ये तीसरा दोहरा शतक है. इस सिलसिले की शुरुआत 21 दिसंबर को त्रिपुरा के खिलाफ मैच से हुई थी. अंडर-23 स्टेट ए ट्रॉफी के मैच में तब समीर ने 97 गेंदों पर सबसे तेज दोहरा शतक जड़ते हुए इतिहास रचा था. उसके 4 दिन बाद ही यानी 25 दिसंबर को समीर रिजवी का बल्ला एक बार फिर से गरजा. इस बार विदर्भ की टीम निशाना बनी, जिसके खिलाफ उन्होंने 105 गेंदों पर 202 रन बनाए थे. और, अब ये तीसरा दोहरा शतक.
समीर रिजवी का अंदाज देख दिल्ली कैपिटल्स खुश
फॉर्मेट कोई भी हो, मंच कोई सा भी हो, समीर रिजवी के बल्ले को बोलते देख उनके फॉर्म का पैमाना समझ आ रहा है. उनके मौजूदा अंदाज और मिजाज को देख उनकी नई आईपीएल फ्रेचाइजी दिल्ली कैपिटल्स भी बेहद खुश है. दिल्ली कैपिटल्स ने IPL 2025 के लिए समीर रिजवी को 95 लाख रुपये में खरीदा है. समीर पिछले IPL में CSK का हिस्सा थे, जहां उन्होंने 8 मैच खेले थे.

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।