आज से DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, CG पुलिस को मिलेगा नया चीफ

आज से DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, CG पुलिस को मिलेगा नया चीफ

आज से DGP अशोक जुनेजा का कार्यकाल समाप्त, CG पुलिस को मिलेगा नया चीफ

स्वतंत्र बोल
रायपुर 03 फरवरी 2025.  छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक (DGP) अशोक जुनेजा का कार्यकाल आज यानि 3 फरवरी 2025 को समाप्त हो रहा है। उन्हें पहले दो बार सेवा विस्तार मिल चुका है, लेकिन इस बार अब तक कोई नया आदेश जारी नहीं हुआ है।

यदि उन्हें और एक्सटेंशन नहीं मिलता है, तो आईपीएस अधिकारी अरुण देव गौतम को कार्यवाहक डीजीपी का प्रभार दिया जा सकता है। राज्य सरकार ने नए डीजीपी की नियुक्ति के लिए तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों – पवन देव, अरुण देव गौतम और हिमांशु गुप्ता के नामों का पैनल संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) को भेजा है। इनमें से अरुण देव गौतम को सबसे मजबूत दावेदार माना जा रहा है।

यह भी पढ़े – अरुण देव गौतम 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। उन्हें अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए संयुक्त राष्ट्र पदक और राष्ट्रपति पुलिस पदक से सम्मानित किया जा चुका है। उन्होंने बस्तर क्षेत्र के आईजी के रूप में भी कार्य किया है और वहां अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया है।

कोयलीबेड़ा में एक नक्सली ढेर, मुठभेड़ स्थल से स्ट्राइकर राइफल बरामद

error: Content is protected !!