स्वतंत्र बोल
रायपुर 03 फरवरी 2025. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के लिए तारीखों का ऐलान हो चुका है। वहीं, अब नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी आज घोषणा पत्र जारी करने जा रही है। कहा जा रहा है कि पार्टी ने प्रदेश भर से लोगों के आए सुझावों के आधार पर इसे तैयार किया है। बीजेपी का कहना है कि घोषणा पत्र शहर विकास के संकल्प का महत्वपूर्ण दस्तावेज होगा।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीजेपी का घोषणा पत्र दोपहर 12 बजे जारी होगा। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की मौजूदगी में घोषणा पत्र का विमोचन होगा। इस दौरान नगरीय निकाय चुनाव प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी, घोषणा पत्र समिति के संयोजक अमर अग्रवाल, सह संयोजक सुनील सोनी सहित समिति के अन्य सदस्य भी शामिल रहेंगे।
छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने घोषणा पत्र तैयार करने के लिए प्रदेश के जनता से सुझाव मांगे थे। इस पर जनता ने अलग-अलग माध्यम से अपना सुझाव दिए।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।