विराट कोहली दोबारा जाएंगे ऑस्ट्रेलिया, खेलेंगे टेस्ट सीरीज, चौंकाने वाला दावा
स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 08 जनवरी 2025 : विराट कोहली का ऑस्ट्रेलिया में प्रदर्शन बेहद खराब रहा. वो पर्थ टेस्ट में तो शतक लगाने में कामयाब रहे लेकिन इसके बाद चारों ही टेस्ट मैचों में उनकी बल्लेबाजी बुरी तरह फेल साबित हुई. अब विराट कोहली को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये खिलाड़ी एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेल सकता है.
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
ये दावा किसी और ने नहीं बल्कि पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने किया है. शास्त्री ने कोड स्पोर्ट्स से बातचीत में कहा कि उन्हें कोई हैरानी नहीं होगी अगर विराट कोहली दोबारा टेस्ट सीरीज खेलने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर आएं. शास्त्री ने कहा, ‘मेरे शब्द लिख लीजिए. मुझे कोई हैरानी नहीं होगी कि अगर विराट कोहली दोबारा ऑस्ट्रेलियाई सरजमीं पर टेस्ट सीरीज खेलने आएं’
मतलब टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ेंगे विराट?
रवि शास्त्री का इशारों ही इशारों में ये कहना है कि विराट कोहली फिलहाल टेस्ट क्रिकेट छोड़ने के मूड में नहीं हैं. वो ऑस्ट्रेलिया में असफल जरूर हुए लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी है. रवि शास्त्री के मुताबिक विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर भी जा सकते हैं. लेकिन इससे पहले शास्त्री ने उन्हें घरेलू क्रिकेट खेलने की सलाह जरूर दी. शास्त्री का मानना है कि अच्छी फॉर्म और लय हासिल करने के लिए घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. विराट कोहली पिछले 13 सालों से रणजी ट्रॉफी मैच नहीं खेले हैं, वो आखिरी बार 2012 में दिल्ली के लिए फर्स्ट क्लास मैच खेले थे.
विराट कोहली 40 सालों तक खेलेंगे?
विराट कोहली फिलहाल 36 साल के हैं. अगले दो सालों तक टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टेस्ट सीरीज नहीं खेलनी है. इसी साल के अंत में 5 टी20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज जरूर होनी है. ऑस्ट्रेलिया की टीम को अगले साल भारत दौरे पर आना है. लेकिन फिलहाल ये तय नहीं है कि टीम इंडिया अब कब ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज खेलेगी. अगर ये सीरीज 3-4 साल बाद हुई तो क्या विराट तब तक टेस्ट सीरीज खेलेंगे? ऐसे में रवि शास्त्री का विराट पर किया गया दावा नामुमकिन सा लगता है.
ऑस्ट्रेलिया में बुरी तरह फ्लॉप हुए विराट
विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर खेले पांच टेस्ट मैचों में महज 23.75 की औसत से 190 रन बनाए. 190 रन तब बने हैं जब उन्होंने पर्थ टेस्ट में नाबाद 100 रन बनाए थे. मतलब इसके बाद अगले 4 टेस्ट में उनके बल्ले से 90 रन ही निकले. यहां बड़ी बात ये है कि विराट एक ही तरीके से ऑफ स्टंप की बाहर की गेंद को छेड़ते हुए आउट हुए. जिसपर कई एक्सपर्ट्स ने सवाल खड़े किए. अब देखना ये है कि विराट कोहली का भविष्य कैसा रहेगा?500 टीवी चैनल्स देखें फ्री में.BSNL ने इन राज्यों में भी शुरू की खास सर्विस
