स्वतंत्र बोल
रायपुर 22 जनवरी 2025. गरियाबंद जिले से लगे छत्तीसगढ़-ओडिशा के बॉर्डर पर सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारे गए 14 नक्सलियों के शवों का मेकाहारा में 22 डॉक्टरों की टीम पोस्टमार्टम कर रही है, इसमें 10 सफाई कर्मचारी भी शामिल हैं. नक्सलियों के शवों को सुबह करीबन पांच बजे रायपुर लाया गया था.
बता दें कि 19 जनवरी की रात से गरियाबंद जिला के कुल्हाड़ीघाट क्षेत्र में सुरक्षा बलों की संयुक्त टीम और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ चल रही है, जिसमें अब तक 14 नक्सली को शव बरामद किए गए हैं. इनमें एक करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी शामिल था. बताया जा रहा है कि 25 से ज्यादा नक्सलियों को अब तक जवानों ने मार गिराया है, जिनके शवों का सर्च ऑपरेशन के दौरान रुक-रुक कर जंगलों में ढूंढने का क्रम जारी है.
लाल आतंक पर करारा प्रहार, गरियाबंद मुठभेड़ में 27 नक्सली ढेर

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।