18 कत्ल करने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार…दिल्ली में की 18 हत्या, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश

18 कत्ल करने वाला सीरियल किलर चंद्रकांत झा गिरफ्तार…दिल्ली में की 18 हत्या, तिहाड़ जेल के बाहर फेंकता था सिर कटी लाश

स्वतंत्र बोल
दिल्ली , 18 जनवरी2025 :
दिल्ली पुलिस(Delhi Police) की क्राइम ब्रांच ने पैरोल जम्पर और सीरियल किलर चंद्रकांत झा(Chandrkant Jha) को गिरफ्तार कर लिया है. चंद्रकांत ने तिहाड़ जेल(Tihad Jail) के आसपास कई हत्या की वारदातों को अंजाम दिया था. 2013 में आजीवन कारावास की सजा काटने के बाद चंद्रकांत झा को 2023 में 90 दिन की पैरोल मिली थी.  लेकिन वह पैरोल की अवधि पूरी होने पर भी जेल नहीं लौटा. चंद्रकांत झा का क्राइम रिकॉर्ड बहुत खराब रहा है. जिसमें वह हत्या के बाद शव के टुकड़े करके तिहाड़ जेल के आसपास फेंके गए थे.

error: Content is protected !!