साय कैबिनेट का बड़ा फैसला: मिनी स्टील प्लांट और स्टील उद्योगों को ऊर्जा शुल्क में राहत, विशेष पैकेज की घोषणा

Republic Day 2025 Parade:

स्वतंत्र बोल
रायपुर,  24 जनवरी 2025:
 विष्णुदेव साय कैबिनेट ने राज्य के स्टील उद्योगों के हित में एक बड़ा फैसला लिया है. राज्य के मिनी स्टील प्लांट को ऊर्जा प्रभार में एक रुपए प्रति यूनिट छूट देने का निर्णय लिया गया. यह छूट कैप्टिव पॉवर प्लांट को छोड़कर एक मेगावाट से कम तथा 2.5 एमवीए से अधिक क्षमता वाले स्टील उद्योगों के लिए दी गई है. राज्य सरकार ने कहा है कि औद्योगिक एवं आर्थिक मंदी के कारण स्टील उद्योगों को प्रतिस्पर्धा में बनाये रखते हुए उन्हें राहत देने के उद्देश्य से यह फैसला लिया गया है

error: Content is protected !!