ऋतेश्वर जी महाराज का शुभागमन हुआ: सीएम विष्णुदेव साय

ऋतेश्वर जी महाराज का शुभागमन हुआ: सीएम विष्णुदेव साय

ऋतेश्वर जी महाराज का शुभागमन हुआ: सीएम विष्णुदेव साय

स्वतंत्र बोल
रायपुर 08 जनवरी 2025 :
अब मोहि भा भरोस हनुमंता, बिनु हरि कृपा मिलहि नहि संता। आज निवास में सुप्रसिद्ध आध्यात्मिक संत, प्रेरक वक्ता सद्गुरु श्री ऋतेश्वर जी महाराज का शुभागमन हुआ। परमपूज्य महाराज जी का शॉल एवं श्रीफल भेंट कर अभिनंदन किया और उनके आशीर्वाद एवं सानिध्य का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ।

साधु-संतों, मनीषियों की कृपा और मार्गदर्शन से हमारी सरकार प्रदेश में सुशासन स्थापित करने हेतु प्रतिबद्ध है। छत्तीसगढ़ में खुशहाली की बयार बह रही है। सीएम विष्णु देव साय का ट्वीट आया।कानून व्यवस्था और नक्सल ऑपरेशन को लेकर मंत्रालय में बड़ी बैठक, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित
https://twitter.com/vishnudsai/status/1876873950174880033?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1876873950174880033%7Ctwgr%5Edad656b4b10ba38532440458095637c5bc331ce1%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Friteshwar-ji-maharaj-welcomed-cm-vishnudev-sai-3754445
error: Content is protected !!