स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 03 फरवरी 2025. बजट सेशन के तीसरे दिन सोमवार को महाकुंभ भगदड़ (MahaKumbh stampede) को लेकर विपक्ष ने लोकसभा (Lok Sabha) में जोरदार हंगामा किया। सपा सांसदों (SP MP) समेत अन्य विपक्ष के सांसदों ने महाकुंभ भगदड़ पर चर्चा और भगदड़ से हुई मौतों के आंकड़ें जारी करने की मांग करते हुए बवाल काटा। इस दौरान विपक्षी सांसदों ने पीएम नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के खिलाफ’होश में आओ, होश में आओ’ के नारे लगाते हुए इस्तीफा देने की मांग की। इसके बाद विपक्ष लोकसभा से वॉकआउट कर गए हैं।
समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने कहा- “यह घटना प्रशासन के कुप्रबंधन के कारण हुई। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भगदड़ में हजारों लोग मारे गए। परिवारों को शव नहीं मिल रहे हैं, अधिकारियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई है। हमने यहां नोटिस दिए हैं लेकिन उन्हें खारिज कर दिया गया है।
#WATCH | Opposition MPs in Lok Sabha raise slogans against Uttar Pradesh's Yogi Adityanath government over Maha Kumbh stampede issue
(Video source: Sansad TV/YouTube) pic.twitter.com/8Fl2KXlY9a
— ANI (@ANI) February 3, 2025

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।