स्वतंत्र बोल
रायपुर 26 जनवरी 2025. छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज भाजपा ने आज रायपुर नगर निगम समेत 10 नगर निगमों में महापौर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने एकात्म परिसर में प्रेस कांफ्रेंस कर सभी प्रत्याशियों के नाम घोषित किए हैं.
बता दें, इस बार भाजपा ने 10 नगर निगमों में से 5 में महिला प्रत्याशियों को मैदान में उतारा है. बीजेपी ने रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अल्का बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूशा भगत को प्रत्याशी घोषित किया है.
माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा जी की अनुमति एवं प्रदेश चुनाव चयन समिति के अनुशंसा के आधार पर माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री किरण सिंह देव जी ने नगरीय निकाय चुनाव 2025 हेतु नगर पालिक निगम, महापौर पद के लिए निम्नलिखित उम्मीदवारों की घोषणा की है।@JPNadda @KiranDeoBJP pic.twitter.com/LPOfaSu7tK
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) January 26, 2025
10 नगर निगमों के प्रत्याशियों की नाम:
- रायपुर- मीनल चौबे
- दुर्ग- अल्का बाघमार
- राजनांदगांव- मधुसूदन यादव
- धमतरी- जगदीश रामू रोहरा
- जगदलपुर- संजय पाण्डे
- रायगढ़- जीवर्धन चौहान
- कोरबा- संजू देवी राजपूत
- बिलासपुर- पूजा विधानी
- अंबिकापुर-मंजूशा भगत
- चिरमिरी- श्रीराम नरेश राय
नगरीय निकाय चुनाव 2025:
बता दें, 20 जनवरी को छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव के तारीख के ऐलान के साथ आचार संहिता लागू हो गई. 22 जनवरी को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई जो 27 जनवरी तक जारी रहेगी. सभी 10 नगरीय निकायों के लिए एक ही फेज पर 11 फरवरी को मतदान होगा. वहीं 15 फरवरी का निकाय चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे.

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।