छत्तीसगढ़ में कोरोना के फिर बढ़ने लगे मामले, 6 नए संक्रमित मिले

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर से कोरोना संक्रमण ने दस्तक दे दी है। राज्य के सात जिलों में कोरोना के नए मरीजों की पुष्टि होने के साथ ही स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में आ गया है। कोरोना कंट्रोल एवं डिमांड सेंटर से मिली जानकारी के अनुसार आज राज्यभर में कुल 6 नए संक्रमित मरीज सामने आए हैं, जिसके बाद राज्य में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, बिलासपुर जिले से सबसे ज्यादा 3 मरीजों की पुष्टि हुई है, जबकि दुर्ग और

महासमुंद से एक-एक मरीज संक्रमित पाए गए हैं। इसके अलावा एक अन्य मरीज की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है, हालांकि उसका जिला स्पष्ट नहीं किया गया है। इस तरह अब तक राज्य में कुल 63 कोरोना संक्रमित मरीज मिल चुके हैं, जिसमें से 44 फिलहाल एक्टिव केस हैं।

40 मरीज होम आइसोलेशन में, 3 अस्पताल में भर्ती
प्रशासन द्वारा जारी जानकारी के मुताबिक, वर्तमान में एक्टिव 44 मरीजों में से 40 मरीजों का इलाज होम आइसोलेशन में ही किया जा रहा है। ये सभी मरीज चिकित्सकीय निगरानी में हैं और उनके स्वास्थ्य की स्थिति सामान्य बताई जा रही है। वहीं तीन मरीजों की हालत को देखते हुए उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका समुचित इलाज चल रहा है। इस बीच राहत की बात यह है कि अब तक 19 मरीज कोरोना से पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।
सात जिलों में कोरोना की दस्तक, स्वास्थ्य विभाग सतर्क
राज्य के सात जिलों में कोरोना वायरस की उपस्थिति ने स्वास्थ्य विभाग को सतर्क कर दिया है। महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए विभाग द्वारा सैंपल जांच की गति तेज कर दी गई है। सभी जिला अस्पतालों, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों और शहरी स्वास्थ्य इकाइयों को अलर्ट मोड में रखा गया है। इसके साथ ही संक्रमित मरीजों के कांटेक्ट ट्रेसिंग और टेस्टिंग का कार्य भी आरंभ कर दिया गया है।स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने इस नए उभार को लेकर चिंता जताई है। उनका कहना है कि लोगों को अब भी मास्क पहनने, हाथों की सफाई और सामाजिक दूरी के नियमों का पालन करने की आवश्यकता है। इसके अलावा जिन लोगों को अब तक वैक्सीन की बूस्टर डोज नहीं लगी है, उन्हें जल्द से जल्द टीकाकरण कराने की सलाह दी जा रही है।
प्रशासन ने की अपील, सतर्क रहें लेकिन घबराएं नहीं
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि वे सतर्क रहें लेकिन किसी भी प्रकार की घबराहट न पालें। कोरोना के नए मामलों को देखते हुए सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों को जरूरी संसाधनों के साथ तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं। कोविड हेल्पलाइन नंबर को भी पुनः सक्रिय किया गया है ताकि किसी भी आपात स्थिति में नागरिक संपर्क कर सकें। इस बीच जिला कलेक्टरों को भी अपने-अपने क्षेत्रों में निगरानी बढ़ाने और पब्लिक प्लेसेज में संक्रमण नियंत्रण के दिशा-निर्देशों का पालन सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए गए हैं।
error: Content is protected !!