CM साय ने भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ

CM साय ने भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का किया शुभारंभ

स्वतंत्र बोल
रायपुर 20 जनवरी 2025:
छत्तीसगढ़ में भूमिहीन मजदूरों से किए गए वायदे के अनुरूप प्रधानमंत्री मोदी की एक और गारंटी पूरी हो गई है. हमारे छत्तीसगढ़ में बड़ी आबादी कृषि पर निर्भर करती है लेकिन ऐसे लोग भी हैं जिनके पास कृषि भूमि भी नहीं है और वे कृषि मजदूरी कर जीविकोपार्जन करते हैं. उन्हें ध्यान में रखते हुए हमने भूमिहीन कृषि मजदूर भाई-बहनों से भी एक वादा किया था. हमने कहा था कि उन्हें 10 हजार रुपए सालाना आर्थिक सहायता देंगे. आज हमने इस वादे को पूरा किया है. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज न्यू सर्किट हाउस स्थित आडिटोरियम में पंडित दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारंभ करते हुए यह बात कही.

error: Content is protected !!