CG BREAKING: छग को मिले 5 IFS अफसर, देखें LIST…
स्वतंत्र बोल
रायपुर 09 जनवरी 2025: केंद्रीय वन एवं पर्यावरण विभाग ने 2023 चयन परीक्षा में चयनित 2024बैच के आईएफएस अधिकारियों के कैडर अलॉट कर दिया है। कुल चयनित 140अफसरों में पांच को छत्तीसगढ़ कैडर मिला है। इनमें एक अफसर छत्तीसगढ़ मूल की है। बाकी दीगर राज्यों के निवासी हैं।
वहीं छत्तीसगढ़ मूल के दो अफसरों को नीतिश प्रतीक को एपी और धर्मेंद्र पटेल को राजस्थान कैडर अलॉट किया गया है। छत्तीसगढ को मिले अफसरों में मप्र के अक्षय जैन, राजस्थान को परख शारदा, यूपी ये कुणाल मिश्रा, महाराष्ट्र के यादव मृगजालिंधर और छत्तीसगढ़ की ही प्रीति यादव शामिल हैं। ये सभी अभी देहरादून में ट्रेनिंग में रहेंगे।और मई जून में छत्तीसगढ़ आएंगे।
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।