IIT Baba की कमाई जानकर उड़ जाएंगे होश, विदेश में करते थे नौकरी

स्वतंत्र बोल
प्रयागराज 19 जनवरी 2025:
– महाकुंभ 2025 में एक आईआईटियन बाबा का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसने लाखों लोगों का ध्यान खींचा है. बाबा का असली नाम अभय सिंह है, जो कभी आईआईटी बॉम्बे से पढ़ाई कर चुके हैं.

वायरल वीडियो में बाबा खुद बता रहे हैं कि वह एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के छात्र रहे हैं और उन्होंने शांति की तलाश में सबकुछ त्याग दिया.

IIT Baba: हरियाणा से आईआईटी बॉम्बे तक का सफर

अभय सिंह का जन्म हरियाणा के झज्जर जिले में हुआ. उन्होंने अपनी शुरुआती शिक्षा हरियाणा में पूरी की. 12वीं के बाद उन्हें आईआईटी जेईई परीक्षा के बारे में पता चला, और इसके लिए उन्होंने दिल्ली में कोचिंग जॉइन की. उनकी मेहनत रंग लाई, और 2008 में उन्होंने आईआईटी जेईई में ऑल इंडिया रैंक (AIR) 731 हासिल की. इसके बाद उनका दाखिला आईआईटी बॉम्बे के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग (2008-2012) बैच में हुआ.

 IIT Baba: उच्च शिक्षा और करियर की शुरुआत

आईआईटी से ग्रेजुएशन के बाद अभय सिंह ने डिजाइन में मास्टर्स (एमडेस) की डिग्री हासिल की. इसके बाद उन्होंने कुछ समय तक फोटोग्राफी के क्षेत्र में भी काम किया. उन्होंने कनाडा में तीन साल तक नौकरी की, जहां उनका सालाना पैकेज 36 लाख रुपये था.

IIT Baba: विज्ञान से आध्यात्म की ओर कदम

बाबा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उनकी आध्यात्मिक यात्रा तब शुरू हुई, जब उन्होंने जीवन के गहरे सवालों के उत्तर ढूंढने शुरू किए. उन्होंने दर्शनशास्त्र, सुकरात, प्लेटो और उत्तर आधुनिकता जैसे विषयों पर गहन अध्ययन किया. इन्हीं अध्ययनों के दौरान उन्होंने महसूस किया कि जीवन की सच्ची खुशी और शांति केवल आध्यात्मिकता में है.

 IIT Baba: आधुनिक विज्ञान को छोड़कर आध्यात्मिकता का रास्ता

अभय सिंह ने बताया कि उन्होंने सत्य की खोज के लिए अपनी सफल करियर की राह छोड़ी और शांति की तलाश में एक साधु का जीवन अपनाया. अब वह महाकुंभ में अपने विचारों और अनुभवों को साझा कर रहे हैं. उनका यह अनोखा सफर विज्ञान और आध्यात्म के बीच एक सेतु के रूप में लोगों को प्रेरित कर रहा है.

बड़ी खबर: TikTok अमेरिका में हुआ बंद; Apple, Google ने अपने स्टोर से हटाया ऐप

error: Content is protected !!