BSNL के इस सस्ते प्लान ने Jio-Airtel को रुलाया. 6 महीने रिचार्ज की टेंशन खत्म!

BSNL Affordable Plan: टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल, जियो और वीआई ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के निर्देश के बाद नए वॉयस और एसएमएस-ओनली रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, ताकि उन यूजर्स के लिए किफायती प्लान उपलब्ध कराए जा सकें जिन्हें डेटा सर्विस की जरूरत नहीं है। यह कदम लाखों भारतीयों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो बेसिक मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं या केवल कॉल और मैसेज के लिए सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं। हालांकि इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी एक ऐसा प्लान भी ऑफर कर रही है जिसमें आपको सस्ते में ही वॉयस और एसएमएस के साथ डेटा भी मिल रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं… 897 रुपये वाला धमाकेदार प्लान बीएसएनएल अपने यूजर्स को सिर्फ 897 रुपये में 180 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें टोटल 90GB डेटा मिल रहा है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 40Kbps हो जाती है। इसके अलावा, प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिल रहे हैं। क्यों है बीएसएनएल का ये प्लान इतना खास? बता दें कि इतने सस्ते में इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान किसी और कंपनी के पास नहीं है। यह प्लान न सिर्फ आपके रिचार्ज की टेंशन को खत्म करता है, बल्कि लंबी वैलिडिटी के साथ शानदार सर्विस भी ऑफर करता है। बीएसएनएल के इस खास प्लान ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्राइवेट कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। BSNL के दीवाने हुए ग्राहक सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के कई सस्ते प्लान्स उपलब्ध हैं। ऐसे में लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान्स लोगों की पसंद बन गए हैं और इस जरूरत को बीएसएनएल अच्छे से पूरा कर रहा है। जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के पास कई तरह के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं।

स्वतंत्र बोल
नई दिल्ली 27 जनवरी 2025.
टेलीकॉम ऑपरेटर एयरटेल, जियो और वीआई ने टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ इंडिया यानी ट्राई के निर्देश के बाद नए वॉयस और एसएमएस-ओनली रिचार्ज प्लान पेश किए हैं, ताकि उन यूजर्स के लिए किफायती प्लान उपलब्ध कराए जा सकें जिन्हें डेटा सर्विस की जरूरत नहीं है।

यह कदम लाखों भारतीयों के लिए एक बड़ी राहत के रूप में आया है, खासकर उन लोगों के लिए जो बेसिक मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल करते हैं या केवल कॉल और मैसेज के लिए सेकेंडरी सिम कार्ड रखते हैं। हालांकि इस बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी एक ऐसा प्लान भी ऑफर कर रही है जिसमें आपको सस्ते में ही वॉयस और एसएमएस के साथ डेटा भी मिल रहा है। चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं…

897 रुपये वाला धमाकेदार प्लान

बीएसएनएल अपने यूजर्स को सिर्फ 897 रुपये में 180 दिनों की वैलिडिटी वाला प्लान ऑफर कर रहा है। इस प्लान में आपको सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिल रही है। डेटा बेनिफिट्स की बात करें तो इसमें टोटल 90GB डेटा मिल रहा है, जिसे आप अपनी जरूरत के हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हैं। डेटा खत्म होने के बाद इसकी स्पीड 40Kbps हो जाती है। इसके अलावा, प्लान में रोज 100 फ्री एसएमएस भी मिल रहे हैं।

क्यों है बीएसएनएल का ये प्लान इतना खास?

बता दें कि इतने सस्ते में इतनी लंबी वैलिडिटी वाला प्लान किसी और कंपनी के पास नहीं है। यह प्लान न सिर्फ आपके रिचार्ज की टेंशन को खत्म करता है, बल्कि लंबी वैलिडिटी के साथ शानदार सर्विस भी ऑफर करता है। बीएसएनएल के इस खास प्लान ने टेलीकॉम इंडस्ट्री में प्राइवेट कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है।

BSNL के दीवाने हुए ग्राहक

सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास शॉर्ट टर्म से लेकर लॉन्ग टर्म तक के कई सस्ते प्लान्स उपलब्ध हैं। ऐसे में लंबी वैलिडिटी वाले सस्ते प्लान्स लोगों की पसंद बन गए हैं और इस जरूरत को बीएसएनएल अच्छे से पूरा कर रहा है। जियो और एयरटेल जैसी बड़ी कंपनियों के मुकाबले बीएसएनएल के पास कई तरह के लंबी वैलिडिटी वाले प्लान्स मौजूद हैं।

सेबी को मिलेगा नया चीफ, सरकार ने मंगाया आवेदन; सैलरी-योग्यता समेत जानें पूरी डिटेल

error: Content is protected !!