मोर आवास-मोर अधिकार कार्यक्रम का भव्य आयोजन: मंत्री नेताम
स्वतंत्र बोल
दुर्ग 10 जनवरी 2025: आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित “मोर आवास – मोर अधिकार” कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज चौहान, मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और उपमुख्यमंत्री अरुण साव के साथ सम्मिलित होकर कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया। भाजपा सरकार किसानों के कल्याण और सशक्तिकरण के प्रति सदैव प्रतिबद्ध है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत किसानों की कृषि उत्पादकता को बढ़ाने और उनकी आजीविका को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से हितग्राहियों को ट्रैक्टर वितरित किए गए। यह पहल किसानों को आत्मनिर्भर बनाने और देश के कृषि क्षेत्र को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। भाजपा सरकार का यह संकल्प हर किसान के सपनों को साकार करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाने की दिशा में एक ठोस प्रयास है।मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने ऑल इंडिया स्टील कॉन्क्लेव 2.0 का किया आगाज
मोर आवास – मोर अधिकार कार्यक्रम का भव्य आयोजन
आज छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के नगपुरा में आयोजित "मोर आवास – मोर अधिकार" कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री माननीय श्री @ChouhanShivraj जी,मा. मुख्यमंत्री श्री @vishnudsai जी और मा. उपमुख्यमंत्री श्री @ArunSao3 जी के… pic.twitter.com/M4eUYVb8nK
— Ramvichar Netam (@RamvicharNetam) January 10, 2025
हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।