जन-जन के लिए सुशासन, हमारी सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री साय

जन-जन के लिए सुशासन, हमारी सरकार का संकल्प : मुख्यमंत्री साय

स्वतंत्र बोल
रायपुर   20 जनवरी 2025:
 प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की गारंटी के तहत मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज न्यू सर्किट हाउस ऑडिटोरियम रायपुर से दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना का शुभारम्भ किया। इस योजना के माध्यम से राज्य के 5 लाख 62 हजार 112 भूमिहीन कृषि मजदूरों को प्रतिवर्ष 10 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। इस अवसर पर राजस्व मंत्री टंकराम वर्मा एवं विधायक गण मौजूद थे। इस कार्यक्रम में राज्य के सभी जिलों सहित महासमुंद जिला भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए। जिले के सभी विकासखण्डों में हितग्राही और जनप्रतिनिधि वीसी के माध्यम से जुड़े थे। जिला कार्यालय के सभाकक्ष में येतराम साहू बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।

error: Content is protected !!