स्वतंत्र बोल
दिल्ली 03 फरवरी 2025.दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर प्रचार अभियान सोमवार शाम पांच बजे थम गया। यहां 5 फरवरी को सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी। राष्ट्रीय राजधानी में मतदान शांतिपूर्ण हो, इसके पूरे प्रबंध किए हैं।आज शाम 6 बजे से दिल्ली में साइलेंस पीरियड शुरू हो चुका है। सभी राजनीतिक दलों और चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों को अनिवार्य रूप से साइलेंस पीरियड का पालन करना होगा।
दिल्ली में एक ओर जहां आम आदमी पार्टी ने पिछले दो चुनावों से दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने अपना कब्जा बनाया हुआ है, तो वहीं बीजेपी ने इस बार सरकार में आने के लिए अपनी पूरी ताकत झोंक दी।15 साल तक लगातार दिल्ली की सत्ता में कांग्रेस इस बार फिर से पिछड़ती नजर आ रही है। हालांकि अपनी स्थिति मजबूत करने लिए कांग्रेस ने मजबूत कैंपेनिंग की है।
Delhi Elections: दिल्ली में कितने वोटर्स?
दिल्ली में कुल 1.55 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें 83.49 लाख पुरुष और 71.73 लाख महिला मतदाता शामिल हैं. इसके अलावा, थर्ड जेंडर के 1,261 मतदाता भी हैं, जबकि युवा मतदाताओं की संख्या 25.89 लाख है। मतदान के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 13,033 मतदान केंद्र स्थापित किए गए हैं, जिनमें दिव्यांग और महिलाओं द्वारा प्रबंधित 70-70 केंद्र शामिल हैं।
Pan Card: न करें पैन कार्ड से जुड़ी ये गलती, वरना लग जाएगा 10,000 रुपये का जुर्माना

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।