स्वतंत्र बोल
कांकेर 27 जनवरी 2025. नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने देर रात कांग्रेस अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान किया. अंतागढ़ नगर पंचायत में कांग्रेस को अचानक अध्यक्ष पद के लिए अपना प्रत्याशी बदलना पड़ा है. कांग्रेस नगर पंचायत अध्यक्ष प्रत्याशी सूर्यश नेताम (गुड्डा) के स्थान पर अब उनकी मां कुंती नेताम कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी.नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी का उम्र 25 वर्ष होना अनिवार्य है. सूर्यश नेताम (गुड्डा) का उम्र 24 साल 10 माह है. इसमें कांग्रेस से बड़ी चूक हुई. अब सूर्यश की मां कांग्रेस से नगर पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़ेगी. अगर समय रहते ध्यान नहीं दिया होता तो सूर्यश का नामांकन रद्द हो सकता था.
पादरी के शव दफनाने के मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सुनाया बड़ा फैसला, कहा….

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।