स्कूली बच्चों से भरी बस-ट्रक में भिड़ंत, हादसे में 2 की मौत, घायल 12 बच्चों का अस्पताल में इलाज जारी
|
WhatsApp Group
|
Join Now |
|
Facebook Page
|
Follow Now |
|
Twitter
|
Follow Us |
|
Youtube Channel
|
Subscribe Now |
स्वतंत्र बोल
कोंडागांव 20 जनवरी 2025: जिले में नेशनल हाइवे 30 में आज भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां स्कूली बच्चों और शिक्षकों से भरी बस की ट्रक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई. हादसा इतना भीषण था कि बस और ट्रक के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. दुर्घटना में 2 लोगों की मौत हो गई. वहीं घायल बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है, इनमें 4 की हालात नाजुक बताई जा रही है.
जानकारी के अनुसार, जिला मोहलामानपुर स्थित मिडिल स्कूल केवंट टोला के सभी शिक्षक और बच्चे बस से तीर्थगढ़, चित्रकूट दंतेवाड़ा बारसूर भ्रमण के लिए गए हुए थे. यहां से वापसी के दौरान बस और एक ट्रक की आमने-सामने से भिड़ंत हो गई. मौके पर चीख-पुकार मच गई. यह हादसा कोंडागांव सिटी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम चिकलपुटी नया बस स्टैंड के सामने हुआ है. दोनों वाहन के आगे का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे में बस चालाक और एक शिक्षक की मौत हो गई. वहीं 12 बच्चों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया है.
