कांग्रेसी सरपंच सहित 15 कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल
स्वतंत्र बोल
जगदलपुर 23 जनवरी 2025. छत्तीसगढ़ में पंचायत और निकाय चुनाव का ऐलान हो चुका है। राज्य निर्वाचन आयोग ने चुनाव कार्यक्रम जारी कर दिया है, जिसके साथ ही पूरे प्रदेश में आचार संहिता लागू हो गई है। बता दें कि शहरी क्षेत्रों में 11 फरवरी को वोटिंग होगी और 15 फरवरी को मतगणना की जाएगी।
वहीं, पंचायत चुनाव के लिए 17, 20 और 23 फरवरी को मतदान होगा और 18, 20 और 24 फरवरी को पंचायत चुनाव की मतगणना होगी। निकाय चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया 22 जनवरी से शुरू भी हो गई है। इसी बीच कांग्रेस को जोरदार झटका लगा है।
सरपंच सहित 15 कांग्रेसियों ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष किरण देव ने सबी को सदस्यता दिलवाई है। बता दें कि, छिंदगढ़ ब्लॉक के शगुनघाट के सरपंच सहित 15 कांग्रेसी कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं।

हिन्दी न्यूज़ की सबसे तेजी से उभरती हुई वेबसाइट और हिंदी मासिक पत्रिका है। देश-प्रदेश की राजनीतिक, समसामयिक, ब्यूरोक्रेसी, शिक्षा, नौकरी, मनोरंजन, बिजनेस और खेलकूद सहित आम जन सरोकारों वाली खबरों के लोगो तक पहुंचाना, खबरों के माध्यम से उनके जीवन में बदलाव लाना ही हमारा उद्देश्य है।